कोरोना से लड़ाई में महाराष्ट्र को मिला केरल का साथ, केरल के 100 से अधिक डॉक्टर व नर्स आएंगे मुंबई

By भाषा | Published: June 1, 2020 01:33 PM2020-06-01T13:33:43+5:302020-06-01T13:33:43+5:30

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए केरल से 16 डॉक्टरों की टीम सोमवार तक मुंबई पहुंच जाएगी।

Maharashtra joins Kerala in fight with Corona, more than 100 doctors and nurses from Kerala will come to Mumbai | कोरोना से लड़ाई में महाराष्ट्र को मिला केरल का साथ, केरल के 100 से अधिक डॉक्टर व नर्स आएंगे मुंबई

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअगले कुछ दिनों में 50 डॉक्टरों और 100 नर्सों की टीम केरल से मुंबई पहुंच जाएगी।मुंबई को स्वास्थ्य कर्मचारियों के रुप में अधिक लोगों की जरुरत है।

मुंबई: कोविड-19 महामारी से लड़ाई में मुंबई के स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करने के लिए केरल के 100 से अधिक डॉक्टर और नर्स मुंबई आएंगे। तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुंबई को स्वास्थ्य कर्मचारियों के रुप में अधिक लोगों की जरुरत है।

16 डॉक्टरों की टीम सोमवार तक मुंबई पहुंच जाएगी। कुमार ने कहा कि अगले कुछ दिनों में 50 डॉक्टरों और 100 नर्सों की टीम केरल से मुंबई पहुंच जाएगी। कुमार दो अन्य डॉक्टरों के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा, “हम सेवन हिल्स अस्पताल में काम करेंगे।

यह स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सुरक्षित है और उन्हें स्वेच्छा से कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग देना चाहिए। केरल से मुंबई आने वाले सेवारत हैं और सभी ने स्वेच्छा से सहयोग करने की हामी भरी है।” कुमार ने कहा कि वह केरल के सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं लेकिन वह भी निजी डॉक्टरों के साथ मुंबई में कोविड-19 से इस संघर्ष में सहयोग के लिए आए हैं।  

बता दें कि महाराष्ट्र पर कोरोना वायरस का कहर जारी है। रविवार को ही महाराष्ट्र में कोविड 19 के 2487 नये मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से केवल रविवार को ही महाराष्ट्र में 89 लोगों की मौत हुई हैं। नये मरीज़ों और कोविड 19 से हुई मौतों को जोड़ दे तो महाराष्ट्र में कुल 67,655 मामले हो गये हैं।

कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 2286 तक पहुंच गई हैं। वहीं रविवार को महाराष्ट्र में 1248 मरीज़ इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर चले गये। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक कुल 29, 329 मरीज़ ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के प्रसार की बात करें तो इसके 35 ज़िले प्रभावित हैं।

Web Title: Maharashtra joins Kerala in fight with Corona, more than 100 doctors and nurses from Kerala will come to Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे