महाराष्ट्र: अगर शिवसेना गिराएगी बीजेपी की सरकार, तो हम करेंगे उसे समर्थन देने पर विचार: एनसीपी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2019 11:47 AM2019-11-10T11:47:08+5:302019-11-10T11:47:08+5:30

NCP Nawab Malik: एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अगर शिवसेना विश्वास मत के दौरान करेगी बीजेपी के खिलाफ वोट

Maharashtra: If Sena pulls down BJP, will consider supporting them, says NCP Nawab Malik | महाराष्ट्र: अगर शिवसेना गिराएगी बीजेपी की सरकार, तो हम करेंगे उसे समर्थन देने पर विचार: एनसीपी

नवाब मलिक ने दिए एनसीपी के शिवसेना को समर्थन के संकेत

Highlightsएनसीपी ने दिए शिवसेना को समर्थन के संकेत, पर रखी एक शर्तमहाराष्ट्र में नई सरकार गठन के लिए बीजेपी को मिला है राज्यपाल से न्योता

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी उठापठक के बीच, एनसीपी की मुंबई यूनिट प्रमुख नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन कर सकती है। 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिक ने कहा, 'अगर बीजेपी की सरकार बनती है, तो सदन में मत परीक्षण के दौरान एनसीपी उसके खिलाफ वोट करेगी। इसके बाद हम देखेंगे कि शिवसेना बीजेपी सरकार को गिराने के लिए सदन में उसके खिलाफ वोट करती है या नहीं, फिर हम शिवसेना की अगुवाई में एक वैकल्पिक सरकार का समर्थन करने पर विचार करेंगे।'

एनसीपी ने दिए शिवसेना के समर्थन के संकेत, रखी ये शर्त

मलिक ने कहा, 'राज्यपाल को बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाने के साथ ये आमंत्रण पहले ही दे देना चाहिए था। इसे पहले ही शुरू किया जा सकता था। उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि बीजेपी के पास स्थाई सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है। राज्यपाल को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि बीजेपी खरीद फरोख्त ने शुरू कर पाए।'

54 सीटें जीतने वाली एनसीपी ने कहा है कि उसने राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए 12 नवंबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं। साथ में ये चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद पर सहमति नहीं बन पाने के कारण दोनों पार्टियां सरकार बनाने के लिए एकराय नहीं बना पाई हैं।

 

Web Title: Maharashtra: If Sena pulls down BJP, will consider supporting them, says NCP Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे