शिवसेना के MLA को कोई तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे, पांव भी तोड़ देंगे: अब्दुल सत्तार

By विनीत कुमार | Published: November 21, 2019 03:19 PM2019-11-21T15:19:05+5:302019-11-21T15:19:05+5:30

इससे पहले अब्दुल सत्तार ने बुधवार को ये बताया था कि शिवसेना विधायकों की बैठक 22 नवंबर को बुलाई गई है। महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बताया है कि सभी एमएलए को आईडी कार्ड साथ लाने के लिए कहा गया है।

Maharashtra if anyone tries to break the MLA of Shiv Sena, we will break his head and leg says Abdul Sattar | शिवसेना के MLA को कोई तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे, पांव भी तोड़ देंगे: अब्दुल सत्तार

'किसी ने शिवसेना विधायकों को तोड़ने की कोशिश की तो उसका सिर फोड़ देंगे' (फोटो-एएनआई)

Highlightsपार्टी के विधायक को तोड़ने की कोशिश करने वालों का सिर फोड़ने की धमकीशिवसेना विधायक ने कहा- कोई ऐसी कोशिश करता है तो पांव तोड़ा जाएगा और दवाखाने का इंतजाम भी करेंगे

महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश अगर हुई तो ऐसा करने वाले का सिर फोड़ दिया जाएगा। अब्दुल सत्तार ने कहा कि अगर ऐसा करने की कोई कोशिश करता है तो उसके  सिर के साथ-साथ पांव भी तोड़ दिया जाएगा। सत्तार महाराष्ट्र के सिल्लोड से विधायक हैं। वह इसी साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सितंबर में शिवसेना से जुड़े हैं।

अब्दुल सत्तार का बयान उस बीच में आया है जब महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन वाली सरकार बनने के आसार एक बार फिर दिखने लगे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब्दुल सत्तार ने कहा, 'कोई भी अगर शिवसेना के एमएलए को फोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उनका सिर फो़ड़ देंगे, उसके साथ उसका पांव भी तोड़ देंगे लेकिन दवाखाने का भी इंतजाम भी शिवसेना करेगी। उनके लिए एंबुलेंस भी तैयार करेगी।' 


इससे पहले अब्दुल सत्तार ने बुधवार को ये बताया था कि शिवसेना विधायकों की बैठक 22 नवंबर को बुलाई गई है। महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने बताया है कि सभी एमएलए को आईडी कार्ड साथ लाने के लिए कहा गया है। अब्दुल सत्तार के अनुसार सभी विधायकों को 5 दिनों के लिए कपड़े आदि भी साथ लाने को कहा गया है।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फॉर्मूला तैयार!

सूत्रों के अनुसार शिनसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इन तीनों पार्टियों के विधानसभा में सीटों के अनुसार मंत्री पद को लेकर भी सहमति हो चुकी है और इस पूरे फॉर्मूले को लेकर जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

इस बीच संजय राउत का बयान भी आया है जिसके मुताबिक 1 दिसंबर तक सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। संजय राउत ने गुरुवार को साथ ही कहा कि तीनों पार्टियों के विधायकों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी शनिवार को राज्यपाल को सौंपी जाएगी।

Web Title: Maharashtra if anyone tries to break the MLA of Shiv Sena, we will break his head and leg says Abdul Sattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे