वैक्सीन की कमी के कारण महाराष्ट्र में रोका गया 18+ का टीकाकरण, सिर्फ 45+ को लगेगी वैक्सीन

By अमित कुमार | Published: May 12, 2021 09:43 PM2021-05-12T21:43:41+5:302021-05-12T21:43:41+5:30

देश में वैक्सीन की कमी साफ तौर पर देखने को मिल रही है। कई राज्य केंद्र से इसकी शिकायत लगातार कर रहे हैं।

Maharashtra Health Minister Rajesh Tope after state Cabinet meeting Vaccination for 18-44 age group has been suspended | वैक्सीन की कमी के कारण महाराष्ट्र में रोका गया 18+ का टीकाकरण, सिर्फ 45+ को लगेगी वैक्सीन

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल की आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन फिलहाल रोक दिया। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है। बुधवार को मंत्रिमंडल की मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ये फैसला बताया।

महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीके की कमी के कारण राज्य सरकार ने 18 से 44 उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को अस्थायी तौर पर रोकने और टीके की उपलब्ध खुराकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा समूह के लिए करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में बताया। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला किया गया। 

मंत्री ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने महाराष्ट्र सरकार को सूचित किया है कि वह 20 मई से राज्य को 1.5 करोड़ कोविशील्ड टीके मुहैया करा पाएगी। टोपे ने कहा, ‘‘45 साल से ज्यादा उम्र समूह वालों के टीकाकरण के लिए टीके की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। इसलिए राज्य मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए उपलब्ध टीकों का इस्तेमाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए किया जाएगा। 

इसलिए हम कुछ समय तक 18-44 उम्र समूह के लोगों का टीकाकरण रोक रहे हैं। ’’ पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ‘कोविशील्ड’ टीके का निर्माण करती है जबकि भारत बायोटेक ‘कोवैक्सीन’ टीके बनाती है। मंत्री ने कहा कि ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 20 मई से कोविशील्ड टीके की आपूर्ति करने के बारे में अवगत कराया है। 

आपूर्ति मिलने पर 18-44 उम्र समूह के लिए टीकाकरण अभियान बहाल हो जाएगा। टोपे ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार राज्यों को टीके की पर्याप्त खुराकें उपलब्ध कराने में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope after state Cabinet meeting Vaccination for 18-44 age group has been suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे