महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 मौतें हुईं

By भाषा | Published: February 27, 2021 09:24 PM2021-02-27T21:24:16+5:302021-02-27T21:24:16+5:30

Maharashtra has 8,623 new cases of corona virus, 51 deaths | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 मौतें हुईं

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 मौतें हुईं

मुंबई, 27 फरवरी महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं।

अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया।

पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, "वायरस अब ज्यादातर शहरों और जिलों में फैल गया है। उदाहरण के लिए, अकोला प्रमंडल में आज 1,364 मामले आए हैं, अकोला जिले, अकोला शहर, अमरावती जिले और शहर, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम सहित इसके सभी हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन अंकों में रही।"

मुंबई शहर में 987 नए मामले आए और चार नयी मौतें हुईं, इन नए मामलों के साथ महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,866 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या 11,470 हो गई।

शनिवार को अस्पतालों से 3,648 कोरोना वायरस रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,20,951 हो गई।

राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 72,530 है।

राज्य भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 1,61,99,818 नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra has 8,623 new cases of corona virus, 51 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे