इसी सप्ताह हो सकती है महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 18, 2019 10:48 AM2019-09-18T10:48:29+5:302019-09-18T10:48:29+5:30

महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की चुनावी तारीखें जारी की जाएंगी. दिवाली से पहले दोनों राज्यों में सरकार का गठन हो जाएगा.

Maharashtra-Haryana assembly election dates can be announced this week | इसी सप्ताह हो सकती है महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

इसी सप्ताह हो सकती है महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

Highlights2014 में झारखंड में चुनाव 23 से 5 नवंबर तक पांच चरणों में कराया गया था. संभव है कि इस बार भी झारखंड के चुनाव में सुरक्षा कारणों से कई चरणों के फार्मूले को आयोग दोहरा सकता है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग इसी सप्ताह कर सकता है. चुनाव आयोग की तैयारियों की समीक्षा का अंतिम दौर शुरू हो गया है. उसके बाद चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा.

मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोड़ा की अगुवाई में केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम इसी सिलसिले में मंगलवार को मुंबई पहुंची है.

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की चुनावी तारीखें जारी की जाएंगी. सब कुछ ठीकठाक रहा तो आगामी गुरुवार या शुक्रवार को यह घोषणा की जा सकती है.

इससे पहले बीते सप्ताह राज्य के चुनाव आयोग की ओर से अपनी तैयारियों को लेकर रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी.

दीपावली से पहले राज्य में होगी नई सरकार 2014 में महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे.

चुनाव की तारीखों की घोषणा 20 सितंबर को की गई थी.

15 अक्तूबर मतदान के बाद 19 अक्तूबर को मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. तब दीपावली 23 अक्तूबर की थी और इस बार दीपावली 27 अक्तूबर की है.

ऐसे में दोनों राज्यों में त्यौहार से पहले नई सरकार का गठन हो सकता है.

2014 में झारखंड में चुनाव 23 से 5 नवंबर तक पांच चरणों में कराया गया था. संभव है कि इस बार भी झारखंड के चुनाव में सुरक्षा कारणों से कई चरणों के फार्मूले को आयोग दोहरा सकता है.

Web Title: Maharashtra-Haryana assembly election dates can be announced this week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे