अब कोरोना टेस्ट महाराष्ट्र में हुआ सस्ता, 4400 की जगह अब लगेंगे सिर्फ 2200 रुपये

By पल्लवी कुमारी | Published: June 13, 2020 03:31 PM2020-06-13T15:31:14+5:302020-06-13T15:31:14+5:30

भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 1,01,141 कोरोना मामले हैं और 3717 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित मुंबई महानगर क्षेत्र है जहां 75 हजार 658 मामले हैं।

Maharashtra Govt caps maximum price for COVID-19 tests (RT-PCR) Rs2200 | अब कोरोना टेस्ट महाराष्ट्र में हुआ सस्ता, 4400 की जगह अब लगेंगे सिर्फ 2200 रुपये

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है। इससे पहले इसके लिए क्रमश 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।

मुंबई: भारत में महाराष्ट्रकोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस टेस्ट की कीमतों में कमी की है। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट (RT-PCR) के लिए अधिकतम मूल्य 2200 रुपये तय किया है। पहले टेस्ट की कीमत 4400 रुपये थी। टेस्ट के लिए घर से इकट्ठा किए गए नमूनों का अधिकतम मूल्य 2800 रुपये होगा। राज्य में कोई भी इससे ज्यादा कोरोना टेस्ट की कीमत नहीं लेगा।  कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने कोरोना जांच की कीमतों को तय करने का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ दिया था। 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा- कोरोना जांच की कीमत कम होने से लोगों को फायदा होगा

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार (13 जून)  को कहा कि सरकार ने निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दी है। टोपे ने कहा कि जांच की कम कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, अस्पतालों से वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) के जरिए मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,200 रुपये लिए जांएगे जबकि घर से मुंह की लार के नमूने एकत्रित करने के लिए 2,800 रुपये लिए जाएंगे। इससे पहले इसके लिए क्रमश: 4,500 और 5,200 रुपये लिए जाते थे।’’

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि निजी लैब अधिकतम इतना ही शुल्क ले सकते हैं। जिलाधीश कीमतों को और कम कराने के लिए निजी लैब से बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर निजी लैब इससे अधिक का शुल्क लेते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि ये नयी दरें देश में सबसे कम होंगी। मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच के लिए 91 लैब हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामलों के साथ ही प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर 1,01,141 हो गई है।  राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को 127 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 3717 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को 1718 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 47 हजार 796 हो गयी है।

मुंबई में कोरोना वायरस का ताजा अपडेट

प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित मुंबई महानगर क्षेत्र है जहां 75 हजार 658 मामले हैं और संक्रमण से 2563 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 55 हजार 451 है और 2044 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को मरने वाले 127 लोगों में से 50 लोगों की मौत पिछले दो दिनों में हुई है जबकि बाकी लोगों की मौत 20 मई से नौ जून के बीच में हुई है। बयान में कहा गया है कि 127 मौत में से 106 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुयी है जिसमें मुंबई शहर के 90 मामले शामिल हैं।

Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र में छह लाख 24 हजार 977 लोगों की कोरोना जांच हुई

बयान में कहा गया है कि अब तक छह लाख 24 हजार 977 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है । इसमें कहा गया है कि पांच लाख 79 हजार 569 लोगों को उनके घरों में पृथक रखा गया है जबकि 28 हजार लोगों को संस्थागत पृथक—वास केंद्र में रखा गया है । इसके अनुसार प्रदेश के1553 संस्थागत पृथक केंद्र में 75 हजार 67 बिस्तर उपलब्ध है ।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत है जबकि लोगों के रोग से उबरने की दर 47.3 फीसदी है । अन्य हॉटस्पॉट में मालेगांव शहर में 865 मामले सामने आये हैं और वायरस के संक्रमण के कारण 65 लोगों की मौत हुयी है । जलगांव जिले में कुल 1197 संक्रमण के मामले और 105 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि जलगांव शहर में कुल 347 मामले हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है ।

Web Title: Maharashtra Govt caps maximum price for COVID-19 tests (RT-PCR) Rs2200

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे