महाराष्ट्र: मिलिंद देवड़ा की मांग, 'राज्यपाल को देना चाहिए कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 10, 2019 01:28 PM2019-11-10T13:28:10+5:302019-11-10T13:28:10+5:30

Milind Deora: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के मना करने पर अब राज्यपाल को कांग्रेस-एनसीपी को देना चाहिए सरकार बनाने का मौका

Maharashtra: Governor should invite NCP-Congress to form government, says Milind Deora | महाराष्ट्र: मिलिंद देवड़ा की मांग, 'राज्यपाल को देना चाहिए कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता'

मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि राज्यपाल को कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए

Highlights राज्यपाल को अब एनसीपी-कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए: मिलिंद देवड़ामिलिंद ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ऐसा करने से मना कर चुकी हैं

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए क्योंकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने ऐसा करने से मना कर दिया है। 

देवड़ा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को अब एनसीपी-कांग्रेस (दूसरे सबसे बड़े गठंबधन) को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने ऐसा करने से मना कर दिया है।' 

इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया था। आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'राज्यपाल ने बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने की अपनी इच्छा और क्षमता जाहिर करने को कहा।'

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के दो हफ्तों बाद भी सरकार गठन पर गतिरोध कायम

पिछले महीने हुए 288 सीटों की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।  

महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को नतीजे आने के दो हफ्तों बाद भी नई सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। ये गतिरोध चुनाव में साथ लड़ने वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच है। बीजेपी शिवसेना की 50: 50 फॉर्मूले के तहत ढाई-ढाई साल का सीएम बनाने की मांग मानने से इनकार कर चुकी है, और इसी को लेकर दोनों के बीच गतिरोध बना हुआ है।

Web Title: Maharashtra: Governor should invite NCP-Congress to form government, says Milind Deora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे