कोरोना संकट: महाराष्ट्र में कर्मचारियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क अनिवार्य

By निखिल वर्मा | Published: May 31, 2020 01:15 PM2020-05-31T13:15:26+5:302020-05-31T13:24:06+5:30

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 65,168 और मृतकों की संख्या 2,198 हो गई है.

Maharashtra Government Staff To Have Daily Thermal Screening, Masks Must | कोरोना संकट: महाराष्ट्र में कर्मचारियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क अनिवार्य

महाराष्ट्र में लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर आज फैसला हो सकता है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 2940 मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई हैमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जुलाई में परीक्षाएं कराना संभव नहीं

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर उद्धव सरकार ने सरकारी दफ्तरों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। नए दिशा-निर्देश के तहत ऑफिस आने वाले कर्मचारी की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। इसके अलावा सेनेटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी होगा। साथ ही सामाजिक संपर्क को कम करने के लिए अधिकतम ऑनलाइन सिस्टम और ई-फाइलिंग का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। कोरोना संकट के बीच राज्य के सरकारी कार्यालयों में कम क्षमता के साथ काम हो रहा है। नई गाइडलाइंस के अनुसार, ऑफिस में ट्रिपल लेयर का मास्क पहनकर काम करना होगा। इसके अलावा ऑफिस के अंदर कर्मचारियों के बीच 3 फीट की दूरी अनिवार्य है।

लॉकडाउन पर आज फैसला करेगी महाराष्ट्र सरकार

केंद्र के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को काफी शिथिल किए जाने की घोषणा के बीच राज्य में इसे लागू करने के स्वरूप पर सरकार आज कोई फैसला करेगी। परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया कि कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्यत्र लॉकडाउन शिथिल करने को लेकर चर्चा जारी है। केंद्र ने राज्यों को कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्य इलाकों में लॉकडाउन में रियायतें देने का अधिकार दे दिया है। इसके बावजूद राज्य की परिस्थिति को देखते हुए नियमों बदल करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बहुत इच्छुक नहीं हैं।

महाराष्ट्र में केसों की संख्या 65 हजार पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2940 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में मामलों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 99 और रोगियों की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 2,197 तक पहुंच गई।

दिनभर में 1,084 मरीज ठीक हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में अब तक 28,081 मरीज वायरस के संक्रमण से स्वस्थ चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में 34,890 मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार को हुई 99 मौतों में से 54 अकेले मुंबई में हुई हैं। शनिवार को सामने आए कुल 2,940 नए रोगियों में से 1,510 अकेले मुंबई से सामने आये हैं।

Web Title: Maharashtra Government Staff To Have Daily Thermal Screening, Masks Must

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे