महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला, सभी विधायकों को लैपटॉप, खरीदे जाएंगे 400

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2021 02:29 PM2021-02-25T14:29:03+5:302021-02-25T14:31:00+5:30

वर्ष 2016 में प्रायोगिक तौर पर विधानपरिषद के सदस्यों के लिए दो करोड़ रुपए खर्च कर 88 लैपटॉप खरीदे गए थे. उसके फायदे देखकर यह निर्णय किया गया है.

Maharashtra government decision laptops to all MLAs to be purchased 400 mumbai cm uddhav thackeray | महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला, सभी विधायकों को लैपटॉप, खरीदे जाएंगे 400

विधानसभा के पांच और विधानपरिषद के दो मिलाकर कुल सात दरवाजे हैं. (file photo)

Highlights400 लैपटॉप खरीदे जाएंगे और इसी सत्र के पहले दिन से ही वे विधायकों को उपलब्ध कराए जाएंगे.पांच वर्षों के देखरेख और दुरुस्त करने का करार भी किया गया है.विकसित लैपटॉप 1 लाख 482 रुपए प्रति नग की दर से खरीदे गए हैं.

अतुल कुलकर्णी

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने राज्य का बजट सत्र एक मार्च से आयोजित करने की तैयारी की है और विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी सदस्यों को लैपटॉप देने का निर्णय किया गया है.

इसके लिए 400 लैपटॉप खरीदे जाएंगे और इसी सत्र के पहले दिन से ही वे विधायकों को उपलब्ध कराए जाएंगे. वर्ष 2016 में प्रायोगिक तौर पर विधानपरिषद के सदस्यों के लिए दो करोड़ रुपए खर्च कर 88 लैपटॉप खरीदे गए थे. उसके फायदे देखकर यह निर्णय किया गया है.

विधानसभा के 288 और विधानपरिषद के 78 विधायकों समेत सदन का कामकाज करने वाले चुनिंदा अधिकारियों के लिए कुल 400 लैपटॉप खरीदे गए हैं. इसके लिए पांच वर्षों के देखरेख और दुरुस्त करने का करार भी किया गया है.

एचपी कंपनी के 512 जीबी हार्ड डिस्क और आई 7 जनरेशन, 8 जीबी रैम और विंडोज 10 जैसे तकनीकी रूप से विकसित लैपटॉप 1 लाख 482 रुपए प्रति नग की दर से खरीदे गए हैं. विधानसभा के पांच और विधानपरिषद के दो मिलाकर कुल सात दरवाजे हैं.

इसलिए सातों दरवाजों में एक के हिसाब से सात इंजीनियरों का भी पांच वर्षों के लिए करार किया गया है. इसके लिए 65 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है. नागपुर के सत्र के लिए भी अलग से सात लोगों को नियुक्त किया जाएगा और इसके लिए 6 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

Web Title: Maharashtra government decision laptops to all MLAs to be purchased 400 mumbai cm uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे