महाराष्ट्र में राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश, सूत्रों के हवाले से खबर

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2019 02:26 PM2019-11-12T14:26:29+5:302019-11-12T14:40:50+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवानगी से पहले अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

Maharashtra Governer recommends president's rule in the state says sources | महाराष्ट्र में राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश, सूत्रों के हवाले से खबर

महाराष्ट्र में राज्यपाल ने की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश: सूत्र (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की राज्यपाल ने की अनुशंसाडीडी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से दी खबर, आज शाम एनसीपी को दी गई समयसीमा खत्म हो रही है

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा कर दी है। डीडी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। डीडी न्यूज की ओर से इस संबंध में ट्वीट किया गया है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवानगी से पहले अचानक कैबिनेट की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी 13-14 नवंबर को ब्राजील में होंगे। इसके लिए उनकी रवानगी आज ही है।


बता दें एनसीपी को सरकार बनाने के लिए दी गई समयसीमा आज शाम खत्म हो रही है। हालांकि, सरकार बनाने को लेकर संशय जारी है। इससे पहले राज्यपाल ने शिवसेना को भी 24घंटे में दावा पेश करने का प्रस्ताव भेजा था। शिवसेना तय सीमा में दावा पेश नहीं कर सकी। उद्धव ठाकरे की पार्टी और तीन दिनों की मांग कर रही थी लेकिन राज्यपाल ने इसे ठुकराकर एनसीपी को न्योता दे दिया था। 

इससे पहले बीजेपी अपनी गठबंधन वाली पार्टी शिवसेना के साथ किसी समझौते पर पहुंचने पर नाकाम रही थी। शिवसेना ने 50-50 का फॉर्मूला बीजेपी के सामने रखा था और मांग की थी दोनों पार्टियों को ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मौका मिले। 

बीजेपी के सरकार बनाने के दावे से पीछे हटने के बाद शिवसेना को एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग की जरूरत थी। कांग्रेस हालांकि अपने शीर्ष नेताओं और विधायकों से काफी विचार-विमर्श करने के बाद शिवसेना को समर्थन देने को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी।

Web Title: Maharashtra Governer recommends president's rule in the state says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे