महाराष्ट्र: खारकोपर स्टेशन पर लोकल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अन्य ट्रेनों की आवाजाही ठप्प

By अंजली चौहान | Published: February 28, 2023 01:07 PM2023-02-28T13:07:27+5:302023-02-28T13:07:44+5:30

खरकोपर के रेलवे अधिकारी रजनीश कुमार गोयल के मुताबिक, दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। मामले में जांच जारी है।

Maharashtra Four coaches of local train derailed at Kharkopar station movement of other trains halted | महाराष्ट्र: खारकोपर स्टेशन पर लोकल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अन्य ट्रेनों की आवाजाही ठप्प

(photo credit: ANI twitter)

मुंबई: नवी मुंबई के खारकोपर रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही लोकल ट्रेन के चार डब्बे पटरी से उतर गए। घटना सुबह करीब 8:46 बजे हुई जब बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन आ रही थी। पटरी से डब्बे उतरे की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह से बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। 

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डब्बे मंगलवार सुबह करीब 8:46 बजे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के कारण बेलापुर-खरकोपर-नेरूल लाइन पर ट्रेनें नहीं चल रही हैं। 

शिवाजी सुतार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। बहाली के लिए राहत ट्रेनें साइट पर भेज दी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि हार्बर लाइन की ट्रेनें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। पनवेल और अन्य स्थानों से राहत ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंचीं और वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि, पटरी से ट्रेन के डिब्बों के उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। 

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे ने भी बयान जारी किया कि, अभी तक किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल ट्रेनों के डब्बे को पटरी से हटाने का काम चल रहा है। 

खरकोपर के रेलवे अधिकारी रजनीश कुमार गोयल के मुताबिक, दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। मामले में जांच जारी है। रेलवे के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। सेवाओं को फिर से शुरू होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगेगा। 

Web Title: Maharashtra Four coaches of local train derailed at Kharkopar station movement of other trains halted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे