महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने के कारण लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौजूद, एक की मौत

By अंजली चौहान | Published: March 10, 2023 11:09 AM2023-03-10T11:09:11+5:302023-03-10T11:12:38+5:30

घर में आग लगने के कारण व्यक्ति की मृत्यु होने की आशंका जताई गई है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब हुई है।

Maharashtra fire broke out due to transformer blast in Thane one dead and fire broke out on the ground floor of the building adjacent to a private school located in Thane's Mumbra area | महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने के कारण लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौजूद, एक की मौत

(photo credit: ANI twitter)

Next
Highlights महाराष्ट्र के ठाणे में अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को लगी आग ठाणे के शिलफाटा इलाके में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक इमारत में लगी भयंकर आग

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार को भीषण आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिली है कि ठाणे के शिलफाटा इलाके में ट्रांसफार्मर में विस्फोट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद फौरन दमकल विभाग को सूचना दी गई मौके से पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में लग गई।

हालांकि, आग लगने के कारण 35 वर्षीय एक व्यक्ति की इस घटना में जान चली गई। गौरतलब है कि शिलफाटा इलाके में शुक्रवार सुबह भूमिगत बिजली के तारों में भीषण आग लगने के बाद वह चारों तरफ फैल गई, जिसके बाद आग ने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया।

घर में आग लगने के कारण व्यक्ति की मृत्यु होने की आशंका जताई गई है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत के अनुसार, यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब हुई है। आग बिजली के भूमिगत तारों में लगी। आग के पास के घर में फैल जाने के बाद विस्फोट हो गया और आग काफी फैल गई, जिसमें शख्स की मौत हो गई।

ठाणे में निजी स्कूल से सटी इमारत में लगी आग 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह को ठाणे के मुंब्रा इलाके में भी आग लगने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि मुंब्रा इलाके स्थित एक निजी स्कूल से सटी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं चारों तरफ उठता हुआ दिखाई दिया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके से घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के कार्य में लग गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। बता दें कि अभी तक घटना में किसी के हताहात होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल दमकल विभाग आग बुझाने के काम में जुटा हुआ है। 

Web Title: Maharashtra fire broke out due to transformer blast in Thane one dead and fire broke out on the ground floor of the building adjacent to a private school located in Thane's Mumbra area

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे