maharashtra election results 2024: ईवीएम हैक की जा सकती?, ‘महायुति’ पूर्व सहयोगी आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर ने कहा- नील बंडगर को उनके गांव से एक भी वोट नहीं मिला, कैसे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 07:13 PM2024-11-30T19:13:18+5:302024-11-30T19:14:06+5:30

maharashtra election results 2024: विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के तहत भाजपा ने गंगाखेड सीट आरएसपी के लिए छोड़ी थी, लेकिन गठबंधन से इनकार कर दिया।

maharashtra election results 2024 EVMs hacked BJP-led 'Mahayuti' former ally RSP chief Mahadev Jankar said Neil Bandagar not get single vote from his village | maharashtra election results 2024: ईवीएम हैक की जा सकती?, ‘महायुति’ पूर्व सहयोगी आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर ने कहा- नील बंडगर को उनके गांव से एक भी वोट नहीं मिला, कैसे...

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरएसपी ने 93 उम्मीदवार उतारे और एक सीट जीती। उम्मीदवार को अपना वोट कैसे नहीं मिला।बंडगर को सिर्फ 1,312 वोट मिले।

maharashtra election results 2024: भाजपा नीत ‘महायुति’ की पूर्व सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) ने शनिवार को विपक्षी दलों के दावों पर सहमति जताते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर संदेह जताया। आरएसपी प्रमुख महादेव जानकर ने आरोप लगाया कि 20 नवंबर के चुनाव के दौरान उनकी पार्टी के वोट ‘महायुति’ उम्मीदवारों को स्थानांतरित कर दिए गए, जिसमें सत्तारूढ़ गठबंधन ने भारी जीत दर्ज की। भाजपा, शिवसेना और राकांपा वाली ‘महायुति’ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) को 46 सीटें मिलीं। चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और मतपत्र के इस्तेमाल की मांग की है।

आरएसपी प्रमुख महादेव ने कहा, ‘‘ईवीएम हैक की जा सकती हैं। मैं भी इंजीनियर हूं। अगर लोकतंत्र को जिंदा रखना है, तो हमें मतपत्र का इस्तेमाल करना होगा।’’ महादेव ने दावा किया कि अक्कलकोट विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सुनील बंडगर को उनके गांव से एक भी वोट नहीं मिला।

इस पर उन्होंने सवाल किया कि उम्मीदवार को अपना वोट कैसे नहीं मिला। बंडगर को सिर्फ 1,312 वोट मिले। विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के तहत भाजपा ने गंगाखेड सीट आरएसपी के लिए छोड़ी थी, लेकिन पार्टी ने गठबंधन से इनकार कर दिया। आरएसपी ने 93 उम्मीदवार उतारे और एक सीट जीती। 

Web Title: maharashtra election results 2024 EVMs hacked BJP-led 'Mahayuti' former ally RSP chief Mahadev Jankar said Neil Bandagar not get single vote from his village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे