महाराष्ट्र: वर्धा में सेना के आयुध डिपो के पास विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह, 11 घायल

By स्वाति सिंह | Published: November 20, 2018 11:10 AM2018-11-20T11:10:20+5:302018-11-20T11:10:20+5:30

अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलगांव में स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो का डिमोलिशन ग्राउंड इस (डिमोलिशन) कार्य के लिए खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी को दिया गया है।

Maharashtra: Death toll rises to 4 and 11 injured in Pulgaon Army depot explosion in Wardha | महाराष्ट्र: वर्धा में सेना के आयुध डिपो के पास विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह, 11 घायल

महाराष्ट्र: वर्धा में सेना के आयुध डिपो के पास विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह, 11 घायल

महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार (20 नवंबर) को आर्मी डिपो में भयंकर धमाका गया। इस विस्फोट में तीन मजदूरों सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आयुध को वाहनों से उतारने के दौरान सुबह करीब सात बजे यह विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक व्यक्ति आयुध फैक्टरी का कर्मचारी है जबकि अन्य तीन मजदूर हैं।


अधिकारी ने बताया कि जिले के पुलगांव में स्थित केन्द्रीय आयुध डिपो का डिमोलिशन ग्राउंड इस (डिमोलिशन) कार्य के लिए खमरिया स्थित आयुध फैक्टरी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

खबरों कि मानें तो धमाके की वजह से आस-पास के कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फूलगांव में फाइरिंग रैंज में एक्सप्लोसिव डिस्ट्रॉय करने के दौरान यह हादसा हुआ। इससे पहले 2016 में ऐसा ही हादसा हुआ था। उस दौरान लगभग 17 जवानों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि नागपुर से लगभग 115 किमी की दूरी पर बना यह डिपों एशिया का सबसे बड़ा आयुध डिपो में से है। सबसे ज्यादा हथियारों और गोला-बारूद यहीं पर होता है। यह डिपों लगभग 7 हजार एकड़ तक फैला हुआ है। 

Web Title: Maharashtra: Death toll rises to 4 and 11 injured in Pulgaon Army depot explosion in Wardha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे