शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा-पहली से आठवीं तक जनरल प्रमोशन, जानें क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 4, 2021 01:59 PM2021-04-04T13:59:49+5:302021-04-04T14:01:07+5:30

फैसले की घोषणा शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर के जरिये की. उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के बारे में फैसला जल्द ही लिया जाएगा.

Maharashtra covid-19 infection Education Minister Varsha GaikwadGeneral promotion from first to eighth | शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा-पहली से आठवीं तक जनरल प्रमोशन, जानें क्या है कारण

बिगड़ते देखकर पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने का फैसला किया गया है.

Highlightsकक्षाओं के विद्यार्थी पहले ही ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पूरा सत्र ऑनलाइन ही हुआ है.गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने के कारण सरकार ने पिछले वर्ष से ही ऑनलाइन शिक्षा पर ही जोर दिया था. विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए विविध माध्यमों से पूरे प्रयास किए गए.

मुंबईः महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से फैलने के बीच महाराष्ट्र राज्य उच्च व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने का फैसला किया है.

 

फैसले की घोषणा शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर के जरिये की. उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों के बारे में फैसला जल्द ही लिया जाएगा. इन कक्षाओं के विद्यार्थी पहले ही ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहे हैं, क्योंकि पूरा सत्र ऑनलाइन ही हुआ है.

गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने के कारण सरकार ने पिछले वर्ष से ही ऑनलाइन शिक्षा पर ही जोर दिया था. विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए विविध माध्यमों से पूरे प्रयास किए गए. लेकिन अब हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते देखकर पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने का फैसला किया गया है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की कोरोना की परिस्थिति के चलते बच्चों की पढ़ाई का वर्ष भर मूल्यांकन ही नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि पहली से चौथी कक्षा तक की स्कूल शुरू ही नहीं की जा सकी थी, जबकि पांचवां से आठवीं तक कक्षाएं कुछ जगह ही शुरू की जा सकीं. हालांकि जहां स्कूल शुरू हुई थीं वहां पर भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया जा सका था.

इस दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था जारी रखी गई. गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तय कार्यक्रम के ही मुताबिक होगी. इस ऑफलाइन परीक्षा के लिए बोर्ड पहले ही रियायतों का ऐलान कर चुका है.

परीक्षाओं के लिए सिलेबस को कम कर दिया गया है. कोविड-19 से प्रभावित विद्यार्थियों के पास जून में विशेष परीक्षा में बैठने का भी विकल्प होगा. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं में हर साल लगभग 30 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं.

10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से नए टाइम टेबल के मुताबिक दसवीं की लिखित परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई के बीच होने वाली है. जबकि बारहवीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई के बीच होने वाली है. राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के नौ विभागीय मंडलों (पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर, और कोकण) की तरफ से यह परीक्षाएं ली जाती है.

Web Title: Maharashtra covid-19 infection Education Minister Varsha GaikwadGeneral promotion from first to eighth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे