महाराष्ट्र में कोविड लहर, मुंबई में 58, नागपुर में 63 और ठाणे में 24 और लोगों की मौत, जानें संक्रमितों की संख्या...

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 11, 2021 07:58 PM2021-04-11T19:58:33+5:302021-04-11T19:59:47+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 11,08,087 हो गई है और देश में संक्रमण के कुल मामलों का यह 8.29 प्रतिशत है।

Maharashtra coronavirus wave 58 in Mumbai 63 in Nagpur and 24 more deaths in Thane number of cases | महाराष्ट्र में कोविड लहर, मुंबई में 58, नागपुर में 63 और ठाणे में 24 और लोगों की मौत, जानें संक्रमितों की संख्या...

महाराष्ट्र में अधिकतम 309 मरीजों की मौत हुई, जबकि छत्तीसगढ़ में 123 लोगों की मृत्यु हुई। (file photo)

Highlightsदेश में उपचाराधीन मरीजों का 48.57 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है।टीकाकरण अभियान के 85वें दिन 10 अप्रैल को 35,19,987 खुराक दी गई।प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि जारी है, 24 घंटे की अवधि में 939 और लोगों की मौत हो गई।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। मुंबई में कोरोना के 24 घंटे में 9989 नए मामले, 58 लोगों ने दम तोड़ा दिया। नागपुर में बीते 24 घंटे में 63 मरीजों की कोरोना से मौत, 7201 नए मरीज आए सामने है। ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754  नए मामले, 24 और लोगों की मौत हुई। 

ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 6,688 हो गई है।

जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की दर 83.86 प्रतिशत है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 57,742 है और अब तक इस बीमारी से 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कोरोना का कहर : उत्तर प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस अवधि में 67 संक्रमण से मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी. एस. नेगी ने रविवार को यहां बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।’’

इसके अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बांदा और बरेली में 221, गौतम बुद्ध नगर में 219 और रायबरेली में 210 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है।

इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस वक्त 71,241 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,03,780 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक तीन करोड़ 67,61,069 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य में शुरू से लेकर अब तक कुल 6,92,015 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

Web Title: Maharashtra coronavirus wave 58 in Mumbai 63 in Nagpur and 24 more deaths in Thane number of cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे