पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने चुनाव अभियान शुरू किया, जानें किसने कहा ऐसा?

By भाषा | Published: February 16, 2019 08:12 PM2019-02-16T20:12:05+5:302019-02-16T20:12:05+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 44 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है।

Maharashtra congress says PM MODI do Political campaign behalf on Pulwama Attack | पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने चुनाव अभियान शुरू किया, जानें किसने कहा ऐसा?

पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी ने चुनाव अभियान शुरू किया, जानें किसने कहा ऐसा?

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर पुलवामा हमले को लेकर देश की भावनाएं भुनाने का आरोप लगाया। 

मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के यवतमाल और धुले में जनसभाओं को संबोधित किया और उन्होंने सीआरपीएफ काफिले पर बृहस्पतिवार को हुए हमले पर बात की। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और हमले के दोषियों को दंड़ित किया जायेगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता रत्नाकर महाजन ने कहा, ‘‘इससे शहीद सैनिकों के लिए उनकी (प्रधानमंत्री मोदी) झूठी चिंताएं उजागर हुई है। पुलवामा की घटना पर देश शोक में है और प्रधानमंत्री को उम्मीद है कि विपक्षी पार्टियां राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सरकार के साथ खड़ी रहेंगी लेकिन वह खुद अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे है और एक राष्ट्रवादी आधार बना रहे हैं।’’ 

महाजन ने आरोप लगाया, ‘‘शहीदों की पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए अभी उनके पैतृक स्थान ले जायी जा रही है और प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी के लिए पहले ही प्रचार शुरू कर दिया है।’’ 

उन्होंने कहा कि मोदी किसानों के साथ ‘‘चाय पे चर्चा’’ कार्यक्रम के लिए पांच साल पहले यवतमाल जिले के दाभडी आए थे।

महाजन ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) आज (एक रैली में अपने भाषण में) यह याद किया लेकिन वह यह उल्लेख करना भूल गए कि इस गांव के एक किसान ने आत्महत्या करने से पहले उन्हें एक पत्र लिखा था।’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अच्छा होता यदि मोदी ने अपनी पिछली यात्रा को याद करते समय मृत किसान के प्रति सहानुभूति व्यक्त की होती।’’ 

Web Title: Maharashtra congress says PM MODI do Political campaign behalf on Pulwama Attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे