महाराष्ट्र: विधानसभा अध्यक्ष पद पर मानी कांग्रेस, नाना पटोले को टक्कर देंगे BJP के किशन कथोरे, चुनाव आज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 1, 2019 07:40 AM2019-12-01T07:40:05+5:302019-12-01T07:40:05+5:30

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उद्धव ठाकरे संग कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने वाले बालासाहब थोरात ने कहा कि नाना पटोले को स्पीकर के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया है.

Maharashtra: Congress assumed the post of assembly speaker, BJP's Kishan Kathore will contest Nana Patole, elections today | महाराष्ट्र: विधानसभा अध्यक्ष पद पर मानी कांग्रेस, नाना पटोले को टक्कर देंगे BJP के किशन कथोरे, चुनाव आज

नाना पटोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ

Highlightsकांग्रेस ने भले ही विधानसभा अध्यक्ष पद लेने पर सहमति जता दी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है.पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, उपमुख्यमंत्री का पद राकांपा के पास है और हम इसे 22 दिसंबर के बाद भरेंगे

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर मची खींचतान खत्म होने के आसार हैं. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के पद को स्वीकार कर लिया है और अब पार्टी के वरिष्ठ विधायक नाना पटोले का नाम इस पद के लिए आगे बढ़ाया है. पटोले विदर्भ में साकोली विधानसभा सीट से विधायक हैं.

पटोले के मुकाबले के लिए भाजपा ने किशन कथोरे को प्रत्याशी बनाया है. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुरबाड से पार्टी के विधायक कथोरे इस पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार होंगे. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने स्पीकर बनने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. कहा जा रहा था कि कांग्रेस स्पीकर की बजाय उपमुख्यमंत्री के पद पर जोर दे रही है.

अहम मंत्रालयों पर अब तक नहीं बनी सहमति

उद्धव ठाकरे ने गुरु वार को 6 मंत्रियों संग शपथ ली थी. हालांकि अब तक तीनों दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा नहीं हो सका है. इसी के चलते अभी तक सरकार के विस्तार पर भी फैसला नहीं हो सका है. गृह मंत्रालय, शहरी विकास, रेवेन्यू जैसे अहम मंत्रालयों पर तीनों ही दलों की दावेदारी है और अब तक इस पर सहमति नहीं बनी है.

22 के बाद उपमुख्यमंत्री पर फैसला

कांग्रेस ने भले ही विधानसभा अध्यक्ष पद लेने पर सहमति जता दी है, लेकिन उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है. राकांपा के अनुसार यह फैसला 22 दिसंबर के बाद होगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, उपमुख्यमंत्री का पद राकांपा के पास है और हम इसे 22 दिसंबर के बाद भरेंगे, जब विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा. कहा जा रहा है कि फडणवीस संग अचानक उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन अब तक इस पर राकांपा ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. राकांपा में इस पर मतभेद हैं, जयंत पाटील भी इस रेस में बताए जा रहे हैं.

Web Title: Maharashtra: Congress assumed the post of assembly speaker, BJP's Kishan Kathore will contest Nana Patole, elections today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे