महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 24, 2021 06:32 PM2021-01-24T18:32:29+5:302021-01-24T18:32:29+5:30

Maharashtra: Cocaine worth over Rs 18 lakh seized, one arrested | महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: 18 लाख रुपये से अधिक की कोकीन जब्त, एक गिरफ्तार

ठाणे, 24 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर में एक 30 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18.75 लाख रुपये कीमत की कोकीन बरामद की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, '' गुप्त सूचना के आधार पर काशिमिरा पुलिस थाने के अधिकारियों ने भायंदर के हतकेश इलाके में जाल बिछाया था। आरोपी को शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात में संदिग्ध परिस्थिति में घूमते पाया गया।''

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 125 ग्राम कोकीन बरामद की गई जोकि चार पैकेट में रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल रामलिंग मैत्री निवासी मुंबई के रूप में की गई।

मैत्री के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Cocaine worth over Rs 18 lakh seized, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे