सीएम ठाकरे ने कहा-हालात बिगड़ रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी, पीएम मोदी हवाई मार्ग से भिजवाए

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 13, 2021 08:54 PM2021-04-13T20:54:19+5:302021-04-13T20:58:09+5:30

अगर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के चक्र को तोड़ना है तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी। हमें पहले जीवन रक्षा को प्राथमिकता देनी होगी।

Maharashtra CM Uddhav Thackeray pm narendra modi request IAF assistance supply oxygen  | सीएम ठाकरे ने कहा-हालात बिगड़ रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी, पीएम मोदी हवाई मार्ग से भिजवाए

ऑक्सीजन की आपूर्ति में IAF सहायता प्रदान करने का अनुरोध करें।

Highlightsनागरिकों का स्वास्थ्य और कल्याण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति पर गौर करेगी। ठाकरे ने राज्य में टीकाकरण को विस्तार देने पर भी जोर दिया। 

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति चिंताजनक है। ऑक्सीजन की कमी है। वैक्सीशन को और तेज करना होगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम अपने हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं लेकिन वे दबाव में हैं। मैं प्रधान मंत्री से बात करूंगा कि वह हमें आसपास के राज्यों से चिकित्सा उपयोग के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति में IAF सहायता प्रदान करने का अनुरोध करें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के लिए वायु सेना के विमानों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में मदद करनी चाहिए।

पीएम मोदी उद्योगों की मदद करें। उन्होंने पीएम मोदी से वायु सेना के इस्तेमाल की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और तेज करनी होगी। कोरोना वैक्सीनेशन से आने वाली लहर कमजोर होगी। उन्होंने जीवन रक्षा तथा कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के चक्र को तोड़ना है तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी। हमें पहले जीवन रक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। अगर यह स्वास्थ्य आपातकाल है, तो ऐसे में नागरिकों का स्वास्थ्य और कल्याण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।’’

ठाकरे ने कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी करने, जांच रिपोर्ट जल्दी मिलने आदि पर तथा ऑक्सीजन की अबाध आपूर्ति पर गौर करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले साल लॉकडाउन में लोग अपने घरों में थे, जिससे मरीजों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना आसान था। अब जबकि सबकुछ खुल चुका है, केन्द्र को इन दिक्कतों को समझना चाहिए।’’ ठाकरे ने राज्य में टीकाकरण को विस्तार देने पर भी जोर दिया। 

 

Web Title: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pm narendra modi request IAF assistance supply oxygen 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे