VIDEO: उद्धव ठाकरे ने तीन साल की नन्ही शिवसैनिक को किया फोन, परिवार वालों को लगाई डांट

By गुणातीत ओझा | Published: June 8, 2020 07:13 PM2020-06-08T19:13:11+5:302020-06-08T20:05:41+5:30

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने  तीन साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके अभिभावक ने सामाजिक दूरी के नियम का ‘उल्लंघन’ करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी। ठाकरे ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया।

Maharashtra CM Thackeray calls toddler chided by parents over social distancing | VIDEO: उद्धव ठाकरे ने तीन साल की नन्ही शिवसैनिक को किया फोन, परिवार वालों को लगाई डांट

उद्धव ठाकरे ने तीन साल की बच्ची अंशिका को किया फोन।

Highlightsमहाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने  तीन साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके अभिभावक ने सामाजिक दूरी के नियम का ‘उल्लंघन’ करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी।ठाकरे ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया। शिंदे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान गलती से नोटों को छूने के लिए माफी मांग रही हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक परिवार को चौंका दिया। सीएम ने अचानक बच्ची को डांटने वाले मां-बाप को फोन कर दिया। फोन पर उन्होंने बच्ची से भी बात की और परिवार वालों से भी मैत्रीपूर्ण बातचीत की। उद्धव ठाकरे के तीन साल की बच्ची को फोन करने के वाकये की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने  तीन साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके अभिभावक ने सामाजिक दूरी के नियम का ‘उल्लंघन’ करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी। ठाकरे ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया। शिंदे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान गलती से नोटों को छूने के लिए माफी मांग रही हैं। शिंदे का परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है। परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आया। ठाकरे ने अंशिका से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उसके मां-बाप उसे दोबारा डाटें तो वह उन्हें इसके बारे में बताए।

वीडियो में अंशिका की मां को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर उसने दूध वाले को नोट देते समय नोट छुआ तो वह ‘उद्धव अंकल’ को इसके बारे में बता देंगी। ठाकरे को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची के पिता को फोन किया और कहा कि वह एक शिव सैनिक को परेशान न करें। कॉल रिकॉर्डिंग में प्रसन्नचित्त ठाकरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘ मुझे यह पता चला कि आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे हैं।’’ बच्ची के पिता ने मुख्यमंत्री को बताया कि अंशिका उन्हें बहुत पसंद करती हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अंशिका, अपने मम्मी-पापा से कहो कि आप अच्छी बच्ची हो और उनकी बात सुनोगी। लेकिन अगर उन्होंने दोबारा डांटा तो मुझे बताना।’’

Web Title: Maharashtra CM Thackeray calls toddler chided by parents over social distancing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे