Maharashtra CM swearing-in ceremony: शपथ ग्रहण को लेकर 3500 पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी तैनात?, 40000 कार्यकर्ता और 2000 VVIP रहेंगे मौजूद, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2024 03:57 PM2024-12-04T15:57:13+5:302024-12-04T16:47:21+5:30

Maharashtra CM swearing-in ceremony: देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथग्रहण का मार्ग प्रशस्त हो गया।

Maharashtra CM swearing-in ceremony live 3500 policemen 520 officers deployed swearing-in 40000 workers 2000 VVIPs will be present know | Maharashtra CM swearing-in ceremony: शपथ ग्रहण को लेकर 3500 पुलिसकर्मी और 520 अधिकारी तैनात?, 40000 कार्यकर्ता और 2000 VVIP रहेंगे मौजूद, जानिए

file photo

Highlightsशपथग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित एनडीए के कई नेता शामिल होंगे। बड़ी संख्या में समारोह देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने की उम्मीद है।

Maharashtra CM swearing-in ceremony: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के बृहस्पतिवार शाम होने वाले शपथग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शपथग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल होंगे। देवेंद्र फड़नवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथग्रहण का मार्ग प्रशस्त हो गया।

महायुति के सहयोगी दलों- भाजपा, शिवसेना और राकांपा के समर्थकों के बड़ी संख्या में समारोह देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने की उम्मीद है। भाजपा के एक नेता ने पूर्व में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के 40,000 समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए कम से कम 3,500 पुलिसकर्मियों और 520 अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक प्लाटून, त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी), दंगा नियंत्रण दल, डेल्टा और बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में सुरक्षा की निगरानी करेंगे और आजाद मैदान की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी यातायात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित यातायात प्रकोष्ठ के 280 से अधिक कर्मी वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के मद्देनजर कुछ मार्गों पर यातायात भी परिवर्तित किया गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि आजाद मैदान में पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए यातायात पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर लोकल ट्रेन का उपयोग करने का अनुरोध किया है।

Web Title: Maharashtra CM swearing-in ceremony live 3500 policemen 520 officers deployed swearing-in 40000 workers 2000 VVIPs will be present know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे