महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एमएसआरटीसी के वित्तीय संकट का समाधान करें : फडणवीस

By भाषा | Published: August 30, 2021 08:09 PM2021-08-30T20:09:14+5:302021-08-30T20:09:14+5:30

Maharashtra CM should solve MSRTC's financial crisis: Fadnavis | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एमएसआरटीसी के वित्तीय संकट का समाधान करें : फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एमएसआरटीसी के वित्तीय संकट का समाधान करें : फडणवीस

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आह्वान किया कि वह घाटे में चल रहे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के मामले में हस्तक्षेप करें क्योंकि उसके कर्मचारी वेतन मिलने में देरी की वजह से गंभीर वित्तीय और भावनात्मक दिक्कतों के दौर से गुजर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी सरकार में शिवसेना नेता अनिल परब के पास परिवहन विभाग है। फडणवीस ने ठाकरे को लिखे में पत्र में कहा कि खराब वित्तीय स्थिति के कारण एमएसआरटीसी के कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या के मामले आए हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा, ‘‘ मैं आपसे अपील करता हूं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और एमएसआरटीसी कर्मियों के वित्तीय संकट का समाधान करें।’’’ बता दें कि पिछले सप्ताह एमएसआरटीसी के बस चालक कमलेश भिकन बेडसे (44)ने उत्तरी महाराष्ट्र के धुले में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वेतन मिलने में देरी और कर्जों का भुगतान नहीं कर पाने से वह परेशान हो चुका है। एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े सरकार परिवहन निकायों में से है जिसके बेड़े में करीब 18 हजार बसे हैं और करीब एक लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र सरकार ने नकदी संकट से गुजर रहे निगम के लिए एक हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra CM should solve MSRTC's financial crisis: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे