सीएम उद्धव ने तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट दो दिन में पूरी करने के दिए निर्देश, राकांपा ने कहा- 5000 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

By भाषा | Published: June 5, 2020 05:41 AM2020-06-05T05:41:08+5:302020-06-05T05:53:17+5:30

Cyclone Nisarga: मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार महाराष्ट्र में तूफान से जुड़ी घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई और 16 घायल हो गये, वहीं छह मवेशी भी मारे गये। इसमें बताया गया कि 5,033 हेक्टेयर जमीन पर फैली फसलें, पेड़ और मकान भी तबाह हो गये।

Maharashtra CM Directs Officials to Complete Cyclone Nisarga Damage Reports in Two Days, Restore Power | सीएम उद्धव ने तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट दो दिन में पूरी करने के दिए निर्देश, राकांपा ने कहा- 5000 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

सीएम ठाकरे ने तूफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट पूरी करने के लिए कहा। (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को रायगढ़ जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण हुए नुकसान का पंचनामा या निरीक्षण रिपोर्ट दो दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।मुंबई से सटे तटीय जिले में तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने बिजली आपूर्ति भी तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को रायगढ़ जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण हुए नुकसान का पंचनामा या निरीक्षण रिपोर्ट दो दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। मुंबई से सटे तटीय जिले में तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने बिजली आपूर्ति भी तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार महाराष्ट्र में तूफान से जुड़ी घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई और 16 घायल हो गये, वहीं छह मवेशी भी मारे गये। इसमें बताया गया कि 5,033 हेक्टेयर जमीन पर फैली फसलें, पेड़ और मकान भी तबाह हो गये। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार ठाकरे ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरने वाले लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए।

उन्होंने दो दिन में पंचनामा तैयार करने को भी कहा ताकि किसानों और अन्य लोगों को मदद पहंचाई जा सके। बिजली वितरण कंपनी ‘महावितरण’ से तूफान से गिर गये बिजली के पोलों को दुरुस्त करके जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने को कहा गया है। ठाकरे ने कहा कि कुछ गांवों में खाना पकाने के लिए पानी नहीं होने के कारण लोगों को भोजन मुहैया कराया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में अस्थायी आश्रयगृहों में भेजे गये लोगों की घर वापसी से पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी तट पर चक्रवाती तूफान आना सामान्य बात है लेकिन पश्चिमी तट पर यह सामान्य घटनाक्रम नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, ‘‘हमें भविष्य में इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।’’ बैठक में उपस्थित राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने जल्द से जल्द राहत अभियान शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया। 

'चक्रवात से हुआ 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान'

राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘निसर्ग’ चक्रवात के कारण महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में करीब 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से तटीय क्षेत्र के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की। तटकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार से वित्तीय सहायता की अपील की। एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य तटकरे ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को भी ज्ञापन दिया है।

सांसद ने कहा कि रायगढ़ के मुरुड में चक्रवात आया और उसके कारण रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग के अलावा जिले में व्यापक स्तर पर सम्पत्ति का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक सूचना के अनुसार करीब 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार को सर्वेक्षण कराना चाहिए और क्षेत्र में प्रभावित हुए लोगों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज घोषित करना चाहिए। तटकरे ने कहा कि चक्रवात ने लोगों के घर, बाग, फसलें, मछुआरों की नौकाएं और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए हैं और बिजली के तार टूट गए हैं। 

Web Title: Maharashtra CM Directs Officials to Complete Cyclone Nisarga Damage Reports in Two Days, Restore Power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे