Maharashtra Chunav 2024: बांद्रा पूर्व सीट पर रचेंगे इतिहास?, आदित्य ठाकरे के ममेरे भाई वरुण सरदेसाई ने कहा- दल बदलने वाले प्रत्याशी को जनता देगी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2024 01:08 PM2024-11-02T13:08:52+5:302024-11-02T13:10:16+5:30

Maharashtra Chunav 2024: शिवसेना (यूबीटी) नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के ममेरे भाई सरदेसाई ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर ध्यान देने के बजाय लोगों के सामने विकास का अपना दृष्टिकोण पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Maharashtra Chunav 2024 create history Bandra East seat Aditya Thackeray's cousin Varun Sardesai said Public support candidate who changes party | Maharashtra Chunav 2024: बांद्रा पूर्व सीट पर रचेंगे इतिहास?, आदित्य ठाकरे के ममेरे भाई वरुण सरदेसाई ने कहा- दल बदलने वाले प्रत्याशी को जनता देगी...

file photo

Highlightsविधायकों ने पाला बदलकर अपनी पार्टियों के साथ विश्वासघात किया।विधानसभा चुनावों में मतदाता सबक सिखाएंगे। तृप्ति सावंत के खिलाफ बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के सचिव वरुण सरदेसाई ने कहा कि वह मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे क्योंकि उनका मानना है कि लोग दल बदलने वालों के बजाय शिक्षित उम्मीदवार को चुनेंगे। शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के ममेरे भाई सरदेसाई ने कहा कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों पर ध्यान देने के बजाय लोगों के सामने विकास का अपना दृष्टिकोण पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके सरदेसाई का मानना है कि जिन विधायकों ने पाला बदलकर अपनी पार्टियों के साथ विश्वासघात किया, उन्हें 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में मतदाता सबक सिखाएंगे। शिवसेना (यूबीटी) ने सरदेसाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक जीशान सिद्दीकी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तृप्ति सावंत के खिलाफ बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।

सरदेसाई ने कहा, ‘‘बांद्रा पूर्व सीट शिवसेना के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का आवास ‘मातोश्री’ है, जहां हमारी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे रहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि बांद्रा पूर्व के लिए कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी) गठबंधन अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पारंपरिक रूप से प्रतद्वंद्वी रहे हैं और पहली बार एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में करीब 100 विधायकों ने पाला बदला है और महाराष्ट्र की जनता ने अपने दलों को धोखा देने के कारण उन्हें छोड़ने का फैसला कर लिया है। सरदेसाई ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ बताया, जिसका जन्म ‘‘बालासाहेब ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न चुराने के लिए हुआ है।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘लेकिन शिवसेना का नाम एवं चुनाव चिह्न ठाकरे और मातोश्री से नहीं छीना जा सकता।’’

Web Title: Maharashtra Chunav 2024 create history Bandra East seat Aditya Thackeray's cousin Varun Sardesai said Public support candidate who changes party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे