Maharashtra Chunav 2024: कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2024 04:40 PM2024-11-07T16:40:36+5:302024-11-07T16:47:37+5:30

चेन्नीथला के मुताबिक, जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं। 

Maharashtra Chunav 2024: Congress suspends all rebel candidates from the party for six years | Maharashtra Chunav 2024: कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

Maharashtra Chunav 2024: कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

Highlightsकांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगाउन्होंने कहा, एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है

मुंबई:कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी के सभी बागियों को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। चेन्नीथला के मुताबिक, जिला इकाइयों से कहा गया है कि उन सभी बागियों की सूची तैयार की जाए जो 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब भी मैदान में हैं। 

कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी चेन्नीथला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा। एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं सभी उम्मीदवारों को (पार्टी से) निलंबित कर दिया गया है।” विपक्षी एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। चेन्नीथला ने कहा कि एमवीए का चुनाव घोषणा पत्र 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ-साथ कर्नाटक एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री एमवीए के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। खरगे 13 नवंबर से पांच दिन तक महाराष्ट्र में रहेंगे। वहीं, राहुल गांधी 12,14 और 16 नवंबर को प्रचार करेंगे तथा उनकी बहन वाद्रा 13,16 और 17 नवंबर को एमवीए के लिए वोट मांगेगी। 

इनपुट एजेंसी 

Web Title: Maharashtra Chunav 2024: Congress suspends all rebel candidates from the party for six years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे