महाराष्ट्र मंत्रिमंडलः पूरी तरह ‘पेपरलेस’ कैबिनेट बैठक, सभी मंत्रियों को आईपैड, जानें मुख्य बातें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2025 17:10 IST2025-06-24T17:10:01+5:302025-06-24T17:10:56+5:30
Maharashtra Cabinet: पहल को सफल बनाने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने मंत्रियों को आईपैड के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया।

file photo
मुंबईः महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मंगलवार को डिजिटलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पूरी तरह ‘पेपरलेस’ होने की घोषणा की। इसके तहत सभी मंत्रियों को आईपैड वितरित किए गए हैं। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि अब मंत्रिमंडल की बैठक के एजेंडे, टिप्पणियां और पिछली बैठकों के विवरण ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को भेजे जाएंगे। ये दस्तावेज मंत्रीगण सीधे अपने आईपैड पर देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस पहल को सफल बनाने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने मंत्रियों को आईपैड के उपयोग संबंधी प्रशिक्षण दिया।
हर मंत्री को डिवाइस के साथ लॉगिन आईडी, पासवर्ड और आधिकारिक ईमेल खाते की जानकारी भी दी गई। भुजबल ने कहा कि मंत्रिमंडल बैठकों के दौरान की गई प्रस्तुति (पीपीटी) और पूर्व के फैसलों का पूरा रिकॉर्ड अब ईमेल के माध्यम से उपलब्ध होगा।