Maharashtra Budget: उद्धव सरकार ने पेश किया पहला बजट, नगर विकास के लिए 6025 करोड़, महिला सुरक्षा पर जोर

By पल्लवी कुमारी | Published: March 6, 2020 12:16 PM2020-03-06T12:16:49+5:302020-03-06T13:01:07+5:30

Maharashtra budget 2020-21: बजट पेश करने से पहले अजित पवार ने ने आर्थिक सर्वे पेश किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र पर कुल 471642 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ है।

Maharashtra Budget 2020-21 Update Highlights key point Ajit Pawar Uddhav Thackeray Government | Maharashtra Budget: उद्धव सरकार ने पेश किया पहला बजट, नगर विकास के लिए 6025 करोड़, महिला सुरक्षा पर जोर

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsवित्त मंत्री अजीत पवार महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया, और महिला और बाल कल्याण विभाग के लिए 2,100 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री अजीत पवार ने ऐलान किया, पर्यटन में एक डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी सरकार ने आज (6 मार्च) को अपना पहला बजट पेश किया है। वित्त मंत्री अजित पवार ने उद्धव ठाकरे की सरकार का पहला बजट पेश किया। बजट से पहले पवार ने अजित पवार आर्थिक सर्वे पेश किया। उन्होंने बताया कि इस बार महाराष्ट्र पर पिछली बार की तुलना में 57 हजार करोड़ रुपये ज्यादा का आर्थिक बोझ पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले साल बारिश से हुई फसल बर्बादी का सामना कर रहे किसानों के मुआवजे को मंजूर नहीं किया। केंद्र ने केवल 956 करोड़ रुपये मंजूर किए थे इसलिए हमने केंद्र की मदद की बजाए खुद किसानों की मदद करने की पहल की।

 Maharashtra Budget 2020-21: Highlights: महाराष्ट्र बजट-2020-21 के निम्म घोषणाएं इस प्रकार है...

- अजित पवार ने कहा-  राज्य पर अब तक का कुल कर्ज 01 4,33,901 करोड़ है।

उन्होंने कहा कि राज्य पर अब तक का कुल कर्ज 01 4,33,901 करोड़ है।

- महाराष्ट्र में MLA लोकल एरिया डेवलपमेंट (LAD) फंड 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

- महाराष्ट्र के हर जिले में महिलाओं के लिए एक अलग से महिला थाना बनाया जाएगा। 

- नगर विकास के लिए 6025 करोड़ का ऐलान किया गया है। 

-नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का ऐलान। 

- मंत्री अजीत पवार ने घोषणा की कि 1,000 करोड़ की लागत से वर्ली में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्वेरियम और टूरिस्ट हब बनाया जाएगा, और मुंबई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ की राशि सालाना निर्धारित की जाएगी।

- अजीत पवार ने ऐलान किया, पर्यटन में एक डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। पर्यटन और सांस्कृतिक विकास विभाग को 1,400 करोड़ मिलेगा। 

- मंत्री अजीत पवार महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया, और महिला और बाल कल्याण विभाग के लिए 2,100 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है। 

- मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय करेगी कि राज्य के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में हर लड़की को सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जाए।

-वित्त मंत्री अजित पवार ने ने कहा कि कुल स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रस्तावित राशि 5,000 करोड़ है। चिकित्सा शिक्षा के लिए लगभग 2,500 करोड़ अलग रखे गए हैं। इसमें नए अस्पतालों का निर्माण, मौजूदा अस्पतालों का सुधार, मेडिकल कॉलेज और एम्बुलेंस की खरीद शामिल है।

-वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा, गरीबों के लिए हम ''शिव भोजना थाली'' की योजना ला रहे हैं। जिसके लिए 150 करोड़ की घोषणा की।

English summary :
Maharashtra government has presented its first budget today (March 6) in the Maharashtra Legislative Assembly. Finance Minister Ajit Pawar presented the first budget of Uddhav Thackeray's government. Before the budget, Pawar presented the Ajit Pawar Economic Survey.


Web Title: Maharashtra Budget 2020-21 Update Highlights key point Ajit Pawar Uddhav Thackeray Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे