महाराष्ट्र: सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाव पलटी, पिता-पुत्र डूबे

By भाषा | Published: March 1, 2021 10:57 AM2021-03-01T10:57:15+5:302021-03-01T10:57:15+5:30

Maharashtra: Boat overturns while trying to take selfie, father and son drowned | महाराष्ट्र: सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाव पलटी, पिता-पुत्र डूबे

महाराष्ट्र: सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाव पलटी, पिता-पुत्र डूबे

पुणे, एक मार्च महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई जिससे 39 वर्षीय एक व्यक्ति और उसका बेटा नदी में डूब गए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि व्यक्ति, अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और दो मित्रों के साथ करमाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वांगी इलाके में उझानी के निकट एक छोटी नदी में रविवार शाम को नौका विहार कर रहा था।

सोलापुर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वी सतपुते ने कहा, ‘‘इनमें से एक व्यक्ति सेल्फी ले रहा था, जिससे नौका असंतुलित होकर पलट गई और सभी छह लोग पानी में गिर गए।’’

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति और उसका 13 वर्षीय बेटा डूब गए। स्थानीय मछुआरों ने व्यक्ति की पत्नी, बेटी और दो अन्य को बचा लिया।

करमाला पुलिस थाना निरीक्षक श्रीकांत पादुले ने बताया कि दोनों शवों को बाद में बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Boat overturns while trying to take selfie, father and son drowned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे