महाराष्ट्रः तीन महीने बाद मुंबई में खुले हेयर सैलून, वित्तीय संकट के चलते 12 नाई कर चुके आत्महत्या

By रामदीप मिश्रा | Published: June 28, 2020 10:42 AM2020-06-28T10:42:34+5:302020-06-28T10:42:34+5:30

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया।

Maharashtra: Barber shops and salons reopen in Mumbai | महाराष्ट्रः तीन महीने बाद मुंबई में खुले हेयर सैलून, वित्तीय संकट के चलते 12 नाई कर चुके आत्महत्या

मुंबई में दोबारा हेयर सैलून खोल दिए गए हैं। (फोटोः एएनआई)

Highlightsसरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए नागपुर में हेयर सैलून्स दोबारा खुल गए। सैलूनों में काम करने वाले कर्मी और ग्राहक दोनों के लिए मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य है।

मुंबईःकोरोना वायरस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से महाराष्ट्र में सैलूनों के दरवाजे बंद पड़े थे, जिन्हें रविवार (28 जून) को खोल दिया गया है। सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए नागपुर में हेयर सैलून्स दोबारा खुल गए। इस बीच नामपुर में सैलून कर्मचारी ने कहा, 'कल सलून को साफ किया गया था। सैलून में लोग अप्वॉइंटमेंट लेकर आ रहे हैं। यहां 'यूज़ एंड थ्रो' एप्रन का इस्तेमाल किया जा रहा है।' वहीं, मुंबई में भी नाई की दुकानें और सैलून फिर से खुल गए हैं। 

एक सैलून मालिक ने कहा, 'मैं सरकार को फिर से सैलून खोलने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम हर उपकरण को उनके उपयोग से पहले सैनिटाइज कर देते हैं। सैलून भी हर 2 घंटे में सैनिटाइज किया जाता है। बता दें. मुंबई में कोरोना वायरस के 27 हजार, 134 सक्रिय मामले हैं।

इससे पहले 25 जून को राज्य आपदा एवं पुनर्वास मंत्री विजय वड्डेटीवार ने कहा था राज्य मंत्रिमंडल के बैठक के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मानक संचालन प्रक्रिया के तहत स्वच्छता और सफाई के पालन के साथ सैलूनों को खोले जाने की मंजूरी देने पर सहमत हो गए। सैलून फिर खुल सकेंगे। Image

उन्होंने बताया था कि सैलूनों में काम करने वाले कर्मी और ग्राहक दोनों के लिए मास्क पहनना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य है। वहीं एक तौलिये का इस्तेमाल दूसरे ग्राहक के लिए किया जाना भी मना है। पिछले तीन महीनें में वित्तीय संकटों का सामना करने की वजह से कम से कम 12 नाइयों ने आत्महत्या कर ली।

महाराष्ट्र में एक लाख, 59 हजार से अधिक कोरोने के मामले

आपको बता दें, महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि दिन में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है। अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है। प्रदेश में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है। प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि 36,925 संस्थागत पृथकवास में। 

Web Title: Maharashtra: Barber shops and salons reopen in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे