अगले पांच सालों में नहीं रह जाएगा शिवसेना का अस्तित्व, मैं करूंगा इसे सुनिश्चित: नारायण राणे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 15, 2019 03:26 PM2019-10-15T15:26:36+5:302019-10-15T15:26:36+5:30

Narayan Rane: पूर्व मुख्यमंत्री और कभी शिवसेना का अहम हिस्सा रहे नारायण राणे ने कहा है कि अगले पांच सालों में शिवसेना का वजूद नहीं रहेगा

Maharashtra Assembly Polls 2019: Shiv Sena will not exist in the next five years, Says Narayan Rane | अगले पांच सालों में नहीं रह जाएगा शिवसेना का अस्तित्व, मैं करूंगा इसे सुनिश्चित: नारायण राणे

अगले पांच साल में खत्म हो जाएगा शिवसेना का अस्तित्व: नारायण राणे

Highlightsनारायण राणे ने कहा है कि बीजेपी कंकावली, कुडल, सावंतवाड़ी तीनों जगह जीतेगीराणे ने कहा कि हम आने वाले पांच सालों में सुनिश्चित करेंगे शिवसेना का सफाया

आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कोंकण की एक सीट कंकावली पर गठबंधन के बावजूद बीजेपी शिवसेना आमने-सामने आ गई हैं इस सीट पर कभी शिवसेना के नेता रहे और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे को बीजेपी ने उतारा है, जबकि अब उनकी धुर विरोधी बन चुकी शिवसेना ने इसके जवाब में इस सीट से सतीश सावंत के रूप में अपना उम्मीदवार उतारा है।

अब शिवसेना के साथ अपनी इस पुरानी लड़ाई पर नारायण राणे ने कहा है कि वह ना सिर्फ कंकावली सीट जीतेंगे बल्कि शिवसेना को कुडल और सावंतवाड़ी सीटों पर भी मात देंगे। राणे ने कहा है कि मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि सेना अगले पांच सालों में अस्तित्व में ही न रहे।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राणे ने ये पूछे जाने पर किया क्या उनके बेटे नितेश शिवसेना की मौजदूगी के बावजूद कंकावली सीट बचाने में सफल रहेंगे? 

नितेश के शिवसेना के खिलाफ चुनावी जंग पर क्या बोले नारायण राणे

राणे ने कहा, शिवसेना के पास अब पहले जैसी ताकत नहीं है, जब मैंने इसे बनाया था। सेना अब व्यावसायिक बन चुकी है। सैनिक, जो पहले वहां थे, अब मेरे साथ हैं। अब जो वहां हैं, वे नए हैं और दूसरी पार्टियों से आए हैं। सिंधुगढ़ में कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने (शिवसेना) बीजेपी की सीट होने के बावजूद कंकावली से एक उम्मीदवारा उतार दिया। उन्होंने गठबंधन का धर्म नहीं निभाया, इसलिए बीजेपी ने (कुडल, सांवतवाड़ी) उम्मीदवार उतार दिए। न सिर्फ कंकावली बल्कि कुडल और सावंतवाड़ी दोनों में जीत हासिल करेंगे। 

जब उनसे पूछा गया कि वह उद्धव ठाकरे को क्या संदेश देना चाहते हैं तो राणे ने कहा, 'मैं उन्हें संदेश क्यों भेजूंगा, वह मेरे बॉस नहीं हैं.. और न ही कभी हो सकते हैं। मैं लोगों के लिए काम करूंगा और विकास करूंगा।'

अगले 5 सालों में खत्म हो जाएगा शिवसेना का वजूद: नारायण राणे

शिवसेना ने नारायण राणे की बीजेपी में एंट्री का विरोध किया था, इस पर राणे ने कहा, 'शिवसेना से पूछता कौन है? बीजेपी के पास प्रसार का अधिकार है और वे कर रहे हैं।'

शिवसेना ने बीजेपी के हाथों बड़े भाई का तमगा गंवा दिया है, तो सेना के भविष्य को वह कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में नारायण राणे ने कहा, शिवसेना का अस्तित्व अगले पांच वर्षों में खत्म हो जाएगी और मैं ये सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाऊंगा। हम पूरी तरह बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। राज्य में सिर्फ बीजेपी ही सत्ता में रहेगी। अपने काम से हम, लोगों का दिल जीतेंगे।

कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा: दशहरा के दिन फ्रांस में भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान दिया गया। क्या इससे आपको खुशी नहीं हुई? हम इस बात से खुश और गौरवान्वित हैं कि हमारा देश मजबूत हो रहा है लेकिन ना जाने क्यों जब देश खुश होता है तो कांग्रेस नकारात्मक हो जाती है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Shiv Sena will not exist in the next five years, Says Narayan Rane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे