महाराष्ट्र चुनाव: विपक्ष ने पूछा आर्टिकल 370 का महाराष्ट्र से क्या संबंध, पीएम मोदी ने कहा, 'डूब मरो'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 16, 2019 01:10 PM2019-10-16T13:10:15+5:302019-10-16T13:11:14+5:30

PM Modi in Akola: महाराष्ट्र चुनावों के लिए महाराष्ट्र के अकोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 के मुद्दे पर कांग्रेस, एनसीपी पर साधा निशाना

Maharashtra Assembly Polls 2019: Doob Maro, PM Modi lashes out on congress, NCP on Article 370 issue in Akola Rally | महाराष्ट्र चुनाव: विपक्ष ने पूछा आर्टिकल 370 का महाराष्ट्र से क्या संबंध, पीएम मोदी ने कहा, 'डूब मरो'

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी रैली में कांग्रेस, एनसीपी को घेरा

Highlightsपीएम मोदी ने अकोला की चुनावी रैली में कांग्रेस, एनसीपी को घेरा मोदी ने कहा, आर्टिकल 370 का विरोध करने के लिए विपक्ष डूब मरे

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अकोला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए आर्टिकल 370 के मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने वाले विपक्ष दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'डूब मरो।'

पीएम मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा बीजेपी पर महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए आर्टिकल 370 के मुद्दे को उछालने के आरोपों पर कड़ी आलोचना की। 

मोदी ने विपक्ष को कहा, 'डूब मरो, डूब मरो'

मोदी ने कहा, 'एक बेशर्म विपक्ष पूछ रहा है कि आर्टिकल 370 और महाराष्ट्र के बीच क्या संबंध है। हमें महाराष्ट्र के उन जवानों पर गर्व है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया। लेकिन आज, अपने राजनीतिक फायदे के लिए, ये लोग पूछ रहे हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है, डूब मरो, डूब मरो।' 

मोदी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि शिवाजी की धरती पर, आज ऐसी आवाजें राजनीतिक फायदे के लिए उठाई जा रही हैं। उनकी बेशर्मी तो देखिए, वे खुले तौर पर कह रहे हैं कि महाराष्ट्र का जम्मू-कश्मीर से कुछ लेनादेना नहीं है।'

शरद पवार के उस आरोप कि बीजेपी आर्टिकल 370 के मुद्दे को इसलिए उछाल रही है क्योंकि उसके पास महाराष्ट्र में दिखाने के लिए कुछ नहीं है, पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, आप भी खुश हैं कि धारा 370 हट गई। लेकिन ये लोग उदास हैं ... तकलीफ में हैं। मानो जिसे उन्होंने खिलाया-पिलाया वह खत्म हो गया। उन्होंने जिस आर्टिकल 370 का पालन-पोषण किया, वह लोगों  के पैरों में रख दिया गया है।'

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन दोनों ही राज्यों में सत्तारूढ़ बीजेपी सत्ता में दोबारा वापसी की कोशिश कर रही है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Doob Maro, PM Modi lashes out on congress, NCP on Article 370 issue in Akola Rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे