महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने सोशल मीडिया में झोंकी पूरी ताकत, भाईचारे, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित हुआ अभियान

By भाषा | Published: October 13, 2019 02:29 PM2019-10-13T14:29:49+5:302019-10-13T14:29:49+5:30

Congress social media: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है

Maharashtra Assembly Polls 2019: Congress social media campaign focus on youth, women and brotherhood | महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने सोशल मीडिया में झोंकी पूरी ताकत, भाईचारे, युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित हुआ अभियान

कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनावों के लिए सोशल मीडिया में जोरदार अभियान चला रखा है

Highlightsमहाराष्ट्र चुनावों के लिए कांग्रेस ने सोशल मीडिया में झोंकी पूरी ताकत350 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता चला रहे पार्टी का वॉर रूम

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के चरम पर पहुंचने के साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अब आखिरी कुछ दिनों में भाईचारे, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दों को आगे रखकर पार्टी भाजपा-शिवसेना के राष्ट्रवाद के विमर्श की काट करने की कोशिश में है।

मुंबई से संचालित हो रहे पार्टी के वॉर रूम में इन दिनों 350 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिये पार्टी के संदेशों को मुख्य रूप से युवा एवं महिला मतदाताओं तक ले जाने की कोशिश में हैं। राज्य में चुनावी प्रबन्धन की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती चुनावी विमर्श को रोजगार, अर्थव्यवस्था एवं विकास के मुद्दों के इर्द-गिर्द रखने की है और आखिरी कुछ दिनों में पार्टी की पूरी कोशिश इसी पर केंद्रित रहेगी।

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के चुनाव कंट्रोल रूम के प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया, ''सोशल मीडिया में हमारा मुख्य ध्यान युवाओं और महिलाओं पर है। हम मतदताओं तक भाईचारे और विकास से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से पहुंचा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''भाजपा की तरफ से झूठा प्रचार चल रहा है। हम उसी के बारे में लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं।''

पांडेय ने बताया, ''हम लोगों को यह समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा और शिवसेना असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि इनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है।'' पार्टी का वॉर रूम सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से विधानसभा स्तर के मुद्दों को भी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में है।

पार्टी की सोशल मीडिया रणनीति से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया, ''महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक का मामला सामने के आने के बाद सोशल मीडिया में भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर भी नाराजगी स्पष्ट तौर पर है। हमें विश्वास है कि आखिर में पूरा चुनावी विमर्श रोजगार और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा।'' गौरतलब है कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Congress social media campaign focus on youth, women and brotherhood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे