महाराष्ट्र चुनाव: रेल मंत्री पीयूष गोयल का बयान, '225 सीटें जीतेगी बीजेपी-शिवसेना, कहीं नहीं है विपक्ष'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 21, 2019 08:50 AM2019-10-21T08:50:22+5:302019-10-21T08:50:22+5:30

Piyush Goyal: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर कहा है कि यहां विपक्षी दल मुकाबले में कहीं नहीं हैं, बीजेपी-शिवसेना की होगी भारी जीत

Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP-Shiv Sena alliance will win 225 seats, says Piyush Goyal | महाराष्ट्र चुनाव: रेल मंत्री पीयूष गोयल का बयान, '225 सीटें जीतेगी बीजेपी-शिवसेना, कहीं नहीं है विपक्ष'

पीयूष गोयल ने कहा है कि बीजेपी-शिवसेना हासिल करेगी बड़ी जीत

Highlightsपीयूष गोयल ने कहा, 225 सीटें जीतेगा बीजेपी-शिवसेना गठबंधनगोयल ने कहा कि लोगों को मोदी और फड़नवीस के काम पर है भरोसा

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना की जबर्दस्त जीत का भरोसा जताया है। सोमवार को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच गोयल ने कहा कि इन चुनावों में विपक्षी दल कहीं भी मुकाबले में नहीं हैं। 

गोयल ने मुंबई में कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि इन चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 सीटें जीतेगा, विपक्ष अपनी विश्वसनीयता खो चुका है और मुकाबले में कही नहीं है। लोग मोदी जी और फड़नवीस जी के साथ हैं।'

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर सोमवार को रहे मतदान में 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 235 महिलाएं हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। महाराष्ट्र में 8.98 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 4.28 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं, जो 96661 बूथों पर अपना मतदान करेंगे।  

इन चुनावों में बीजेपी सहयोगी दलों समेत 164 जबकि शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने 147 और एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज ठाकरे की एमएनएस ने इन चुनावों में 101 उम्मीदवार उतारे हैं। 

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस की अगुवाई में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की नजरें सत्ता में वापसी पर हैं। इस गठबंधन का कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है। 

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं। 

2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी-शिवेसना गठबंधन ने महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीटों पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन महज 5 सीटें ही जीत सकी थी। ऐसे में उसके लिए इन विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर पाना आसान नहीं होगा। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP-Shiv Sena alliance will win 225 seats, says Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे