महाराष्ट्र चुनाव: ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की अनोखी पहल, दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक मुफ्त में ले जाने का इंतजाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2019 03:02 PM2019-10-20T15:02:20+5:302019-10-20T15:02:20+5:30

Disabled Voters: महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अकोला के ऑटो ड्राइवरोंं ने दिव्यांग मतदाताओं को पूलिंग बूथ तक फ्री में ले जाने का किया इंतजाम

Maharashtra Assembly Polls 2019: Autorickshaw Drivers in Akola to Ferry Disabled Voters Free of Cost | महाराष्ट्र चुनाव: ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की अनोखी पहल, दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक मुफ्त में ले जाने का इंतजाम

अकोला में दिव्यांग मतदाताओं को पूलिंग बूथ तक फ्री में ले जाने के इंतजाम

Highlightsमहाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोटइन चुनावों में अकोला में दिव्यांग मतदाताओं को पूलिंग बूथ तक फ्री में ले जाने का इंतजाम

21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अकोला जिले के ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने दिव्यांग मतदाताओं को उनके पूलिंग बूथ तक ले मुफ्त में ले जाने का फैसला किया है।

जिला ऑटो-रिक्शा की एक पहल के तहत, 100 से ज्यादा ड्राइवरों ने अपने ऑटो रिक्शा पर अपने फोन नंबरों को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर लगाए है, जिससे वोटिंग वाले दिन दिव्यांग लोग अपने पूलिंग बूथों तक फ्री में जाने के लिए उन्हें कॉल कर सकते हैं। 

दिव्यांग मतदाताओं को पूलिंग बूथ तक फ्री में ले जाने का इंतजाम

इन पोस्टर्स में लिखा है, 'एक दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए।'

जिला ऑटो रिक्शा यूनियन के नेता संतोष शर्मा ने पीटीआई से कहा, वोट 'करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हम पहले खुद वोट करेंगे और फिर हर दिव्यांग को वोट करने के लिए उनके मतदान केंद्रों पर ले जाएंगे।'

अकोला के कलेक्टर जितेंद्र पपालकर ने कहा कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स मतदान करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों से अपने लोकतांत्रित अधिकारों के प्रयोग के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए कर रहे हैं।  

उन्होने कहा, 'अकोला में 13602 दिव्यांग मतदाता हैं। जिला प्रशासन विधानसभा चुनावों में उनकी संख्या बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रहा है।'

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के बीच है।

बीजेपी और शिवसेना ने 2014 के विधानसभा चुनावों में गठबंधन के बजाय अकेले ही चुनाव लड़ा था। तब बीजेपी को 122 (बहुमत के आंकड़े से 22 दूर) और शिवसेना को 63 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। चुनाव के बाद इन दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।  

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Autorickshaw Drivers in Akola to Ferry Disabled Voters Free of Cost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे