महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया छह सदस्यीय कमेटी का गठन, ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे चेयरमैन

By भाषा | Published: August 23, 2019 12:27 AM2019-08-23T00:27:27+5:302019-08-23T00:27:27+5:30

इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं।

Maharashtra assembly elections: Congress constitutes six-member screening committee, Jyotiraditya Scindia to be chairman | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया छह सदस्यीय कमेटी का गठन, ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे चेयरमैन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने किया छह सदस्यीय कमेटी का गठन, ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे चेयरमैन

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधियां करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कमेटी के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

इस कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान सरकार के मंत्री हरीश चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट, विधायक दल के नेता केसी पडवी और सांसद मणिकम टैगोर भी शामिल हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है। 

Web Title: Maharashtra assembly elections: Congress constitutes six-member screening committee, Jyotiraditya Scindia to be chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे