Maharashtra Assembly Polls 2024: महाराष्ट्र में 12 सीट पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव?, मालेगांव और धुले से शुरू करेंगे प्रचार, ओवैसी गढ़ में हल्ला बोल
By राजेंद्र कुमार | Published: October 10, 2024 07:35 PM2024-10-10T19:35:17+5:302024-10-10T19:37:07+5:30
Maharashtra Assembly Polls 2024: एआईएमआईएम के प्रभाव वाली सीटों से अपना चुनाव प्रचार शुरू करने का फैसला किया है.
Maharashtra Assembly Polls 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की मुहिम के तहत अखिलेश यादव की नजर अब अखिलेश यादव की नज़र महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर है. सपा महाराष्ट्र की 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी से साथ बीते अगस्त में सपा मुखिया अखिलेश यादव की इस संबंध में लंबी गुफ़्गू भी हुई थी. इसी के बाद पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया और अब अखिलेश यादव ने खुद अगले हफ्ते महाराष्ट्र के दौरे पर जाने का कार्यक्रम बना लिया है. पार्टी नेताओं के अनुसार, अखिलेश दो दिनों तक अलग-अलग इलाकों का दौरा कर वह चुनावी तैयारी का जायज़ा लेंगे. इस दौरान वह पहले मालेगांव जाएंगे. फिर वे धुले का दौरा करेंगे.
महाराष्ट्र में यहां जाएंगे अखिलेश
महाराष्ट्र में अखिलेश यादव मालेगांव और धुले जाने का कार्यक्रम बेहद सोच समझ का बनाया गया है. मालेगांव सेंटर सीट और धुले सिटी पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक पिछली बार चुनाव जीते थे. सपा का भी इन दोनों सीटों पर अच्छा खासा वोट बैंक है. अखिलेश यादव इन दोनों सीटों से महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर यह संदेश देना चाहते हैं कि मुस्लिम समाज के वह नेचुरल लीडर हैं.
भले ही उन्हे कश्मीर की जनता ने विधानसभा चुनावों में वोट नहीं दिया लेकिन यूपी सहित उत्तर भारतीय लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसी सोच के तहत उन्होंने एआईएमआईएम के प्रभाव वाली सीटों से अपना चुनाव प्रचार शुरू करने का फैसला किया है. ताकि ओवैसी को भी महाराष्ट्र में सपा की ताकत का अहसास कराया जा सके.
इसके साथ अखिलेश यादव महा विकास अघाड़ी को भी यह बताना चाहते हैं कि महाराष्ट्र में सपा की अनदेखी करना उसको भारी पड़ सकता है. इसलिए सपा को भी महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में मांगी गई सीटों को देने पर विचार किया जाए.
कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी को संदेश
सपा ने महाराष्ट्र की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तय की हैं. यह सीटें मुंबई, भिवंडी, मालेगांव, धुलिया, बरसोवा, बैकला, ठाणे और औरंगाबाद की हैं. मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से अबू आजमी फिर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बीते विधानसभा चुनाव में जीते विधायक रईस शेख़ को फिर उसी सीट से चुनाव लड़ाने का सुझाव पार्टी नेताओं से अखिलेश को दिया है.
पिछले चुनाव में भिवंडी पूर्व से रईस शेख़ और मानखुर्द शिवाजी नगर से अबु आजमी चुनाव जीते थे. इस दो सीटों के अलावा दस अन्य सीटों पर इस बार सपा की दावेदारी है. महाराष्ट्र में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के नाम अखिलेश यादव को दे रखे हैं.
अब महाराष्ट्र के दौरे के दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के नेताओं से साथ इस संबंध में बात करेंगे. फिलहाल यह तय है कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में अखिलेश पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरेंगे. अगर कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी उन्हे पर्याप्त सीट नहीं देगी तो अखिलेश अकेले ही वहां चुनाव लड़ेंगे.
संबंध में अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं के साथ आज लंबी चर्चा की है. इस चर्चा में यह तय हुआ है कि सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है, इसलिए अब किसी भी राज्य में वह अपने उम्मीदवारों के लिए सीट मांगने के लिए कांग्रेस और अन्य दलों के सामने हाथ नहीं फैलाएगी, बल्कि अपनी डिमांड बताकर सीटों के लिए वार्ता करेंगी. अब देखना यह है कि अखिलेश यादव के इस तेवर के साथ कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी उनके लिए कितनी सीटें छोड़ती है.