महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कितनी सीटों पर लड़ेगी शिवसेना? उद्धव ठाकरे ने दिया यह जवाब

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 20, 2019 03:43 PM2019-09-20T15:43:15+5:302019-09-20T16:06:58+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मीडिया को जानकारी दी कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से उनकी व्यवस्थित बातचीत हुई है।

Maharashtra assembly Elections 2019: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray speaks on seat sharing with BJP | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कितनी सीटों पर लड़ेगी शिवसेना? उद्धव ठाकरे ने दिया यह जवाब

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फोटो - एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ सीट बंटवारे के बारे में उद्धव ठाकरे ने मीडिया से अपनी बात कही।शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेताओं से व्यवस्थित बातचीत हुई है, फैसला एक या दो दिन में होगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव निकट हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, यह सवाल सभी के मन में है। शुक्रवार (20 सितंबर) को  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर मीडिया को जानकारी दी। उद्धव ने कहा कि इस बारे में बीजेपी नेताओं से उनकी बात हुई है। उद्धव ठाकरे ने कहा, ''हमने भाजपा नेताओं के साथ व्यवस्थित बातचीत की है। मुझे उम्मीद है कि एक या दो दिन में हम फैसला ले लेंगे। 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, शिवसेना प्रमुख ने कहा कि चुनावों में 135-135 सीट बंटवारे का फॉर्मूला उनका नहीं, मीडिया का दिया हुआ है। ठाकरे ने कहा सूबे में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार का उन्होंने पूरा समर्थन किया और अब लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन रहेगा।



उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को निराधार बताया। 

बता दें कि सीट बंटवारों लेकर मीडिया में बात रखने से पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक की और आगे की चुनावी रणनीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया। 

बता दें कि हाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने भी 10 सीटों की मांग रखी थी। अठावले का कहना है कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में अगर उनकी पार्टी को 10 सीटों पर चुनाव लड़ने दिया जाता है तो इससे उनके गठबंधन की 240 सीटों पर जीत सुनिश्चित होगी। 

Web Title: Maharashtra assembly Elections 2019: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray speaks on seat sharing with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे