महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस का बयान, 'मैं 2014 से ज्यादा परिपक्व हूं', बताया मोदी से मिली कौन सी बड़ी सीख

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2019 12:43 PM2019-10-20T12:43:32+5:302019-10-20T12:43:32+5:30

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के सीएम देंवद्र फड़नवीस ने कहा है कि वह 2014 के मुकाबले अब ज्यादा परिपक्व हो गए हैं, बताई मोदी से मिली सीख भी

Maharashtra Assembly Elections 2019: I am more mature today than I was in 2014, says CM Devendra Fadnavis | महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस का बयान, 'मैं 2014 से ज्यादा परिपक्व हूं', बताया मोदी से मिली कौन सी बड़ी सीख

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा रिकॉर्ड सीटे जीतेगी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने कांग्रेस के आशीष देशमुख की चुनौती है। फड़नवीस की अगुवाई में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की नजरें दोबारा सत्ता में वापसी पर हैं। 

फड़नवीस ने 21 अक्टूबर को होने वाले चुनावों से पहले कहा कि बीजेपी-शिवेसना गठबंधन राज्य के इतिहास में सर्वाधिक सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक सीटें जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम है, जिसने 1972 के चुनावों में 222 सीटें जीती थी।

इस बार बीजेपी-शिवसेना जीतेगी रिकॉर्ड सीटें: फड़नवीस

मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में फड़नवीस ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन पूरे महाराष्ट्र को भगवा रंग में रंग देगा। कांग्रेस के 1972 में बनाए गए 222 सीटों के सर्वाधिक रिकॉर्ड पर हंसते हुए कहा, 'तोड़ना पड़ेगा इसको, इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हम दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे। इससे हम सेफ जोन में रहते हैं।'

2014 के मुकाबले अब कहीं ज्यादा परिपक्व हूं: फड़नवीस

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बारे में फड़नवीस ने कहा, 'इन दोनों पार्टियों के बीच जो भी होने के कयास लगाए जा रहे थे, उसे हमने गलत साबित किया। हमारे बीच में जो भी हो, लेकिन अंत में राजनीतिक सच्चाई ही मायने रखती है। हां, हमारे बीच मतभेद हैं, लेकिन ये ऐसा नहीं है, जैसा कि लोग अनुमान लगाते हैं।'

अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में सीएम फड़नवीस ने कहा, 'जब आपको कई समस्याओँ को सामना करना पड़ता है और आप उन सबका समाधान खोजते रहते हैं। मैं अब 2014 से ज्यादा परिपक्व हूं। हर किसी के अलग एजेंडा होते हैं, लेकिन आप उन्हें आपके एजेंडे से हटाने नहीं दे सकते। मैंने मोदी जी से यही सीखा है।'

महाराष्ट्र चुनावों में आर्टिकल 370 का मुद्दे उठाने के लिए बीजेपी की आलोचना के सवाल पर उन्होंने विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा, 'कश्मीर जैसे भारत में है, वैसे महाराष्ट्र भी भारत में है।' ये मुद्दा राष्ट्रहित का है। उन्होंने कहा कि वह बुर्के की आड़ में राजनीति कर रहे दलों को भी बेनकाब करेंगे। 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। 

Web Title: Maharashtra Assembly Elections 2019: I am more mature today than I was in 2014, says CM Devendra Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे