महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: वंचित बहुजन आघाड़ी से हाथ मिलाने की तैयारी में कांग्रेस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 30, 2019 06:01 AM2019-06-30T06:01:33+5:302019-06-30T06:04:12+5:30

Maharashtra assembly election 2019: Congress ready to join hands with vanchit bahujan aghadi | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: वंचित बहुजन आघाड़ी से हाथ मिलाने की तैयारी में कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: वंचित बहुजन आघाड़ी से हाथ मिलाने की तैयारी में कांग्रेस

Highlightsलोकसभा चुनाव में 'वंचित' के प्रत्याशियों के कारण कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को समाधानकारक प्रस्ताव देकर गठबंधन करने के निर्देश दिए हैं.

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्ष के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी से हाथ मिलाने की पेशकश की है. आगामी 3 जुलाई से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे और हर्षवर्धन पाटिल 'वंचित बहुजन आघाड़ी के नेेताओं से सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे.

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को समाधानकारक प्रस्ताव देकर गठबंधन करने के निर्देश दिए हैं. भाजपा से लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस नेताओं से मिले. बैठक दो सत्रों में हुई. बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद के नेता शरद रणपिसे, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे, राज्यसभा सदस्य हुसैन दलवाई मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव में 'वंचित' के प्रत्याशियों के कारण कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. हार का विश्लेषण करते हुए स्थानीय नेताओं ने राहुल गांधी को बताया कि पारंपारिक मुस्लिम और दलित मतदाता पार्टी से दूर हुआ है. साथी दलों को सीट बंटवारे पर फैसला नहीं: वंचित बहुजन आघाड़ी को साथ में लेने के बाद कांग्रेस के अन्य साथी दलों को कितनी सीटें दी जाए यह सवाल बैठक के बाद भी अनुत्तरित रहा.

एक कांग्रेस नेता ने आशंका जताई कि स्वाभिमानी शेतकरी संगठन, आरपीआई कवाड़े और गवई गुट के सीट के बंटवारे में 'वंचित' रहने की संभावना के चलते उनकी नाराजगी भी दूर करनी होगी. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर बैठक में चर्चा नहीं हुई.

Web Title: Maharashtra assembly election 2019: Congress ready to join hands with vanchit bahujan aghadi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे