उद्धव ठाकरे सरकार का ऐलान, कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को दिए जाएंगे 65-65 लाख रुपये

By भाषा | Published: June 6, 2020 05:38 AM2020-06-06T05:38:16+5:302020-06-06T05:38:16+5:30

Maharashtra: गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे लगभग 11.90 लाख प्रवासी श्रमिकों को एक मई से दो जून के बीच 826 श्रमिक विशेष ट्रेन सेवाओं के जरिये 21 राज्यों में वापस भेजा गया है।

Maharashtra Announces Rs 65 Lakh For Families Of Cops Who Died Of COVID-19 | उद्धव ठाकरे सरकार का ऐलान, कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को दिए जाएंगे 65-65 लाख रुपये

उद्धव ठाकरे सरकार ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए किया ऐलान। (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 

नागपुर: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। देशमुख ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण मारे गए हर पुलिसकर्मी के परिवार को 65-65 लाख रुपए दिए जाएंगे। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के कारण कम से कम 31 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में इस समय 5,60,303 लोग पृथक-वास में रह रहे है। 

इसके अलावा गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे लगभग 11.90 लाख प्रवासी श्रमिकों को एक मई से दो जून के बीच 826 श्रमिक विशेष ट्रेन सेवाओं के जरिये 21 राज्यों में वापस भेजा गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने उनके यात्रा किराये का 100 करोड़ रुपये भी वहन किया था। 

बयान में कहा गया है कि सबसे अधिक 450 ट्रेन सेवाओं का संचालन उत्तर प्रदेश के लिए किया गया। इसके बाद बिहार के लिए 177, पश्चिम बंगाल के वास्ते 49, मध्य प्रदेश 34, झारखंड 32, राजस्थान के लिए 20 और ओडिशा के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया। 

इसमें कहा गया है कि कर्नाटक, जम्मू, छत्तीसगढ़, असम, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, तेलंगाना और मिज़ोरम के लिए भी ट्रेनें चलाई गई। बयान में कहा गया है कि 155 ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कुर्ला) से रवाना हुई थी। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 137 ट्रेन जबकि पुणे, बोरिवली, बांद्रा टर्मिनस और पनवेल से क्रमशः 78, 72, 65 और 45 ट्रेनें रवाना हुई थी। 

आपको बता दें, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 80,229 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से 139 और लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,849 हो गई है। 

शुक्रवार को 1475 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 35,156 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि राज्य में अब कुल 42,224 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 5,22,946 लोगों की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: Maharashtra Announces Rs 65 Lakh For Families Of Cops Who Died Of COVID-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे