महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के बीच संजय राउत ने आज सुबह किया एक और ट्वीट, कह दी ये बात

By विनीत कुमार | Published: November 12, 2019 09:45 AM2019-11-12T09:45:16+5:302019-11-12T09:45:16+5:30

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 105 सदस्यों के बाद 56 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास सरकार बनाने का दावा करने के लिए सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक का समय था। अब राज्यपाल ने एनसीपी को प्रस्ताव भेजा है।

Maharashtra after rift with BJP Sanjay Raut tweet says we will get success for sure | महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के बीच संजय राउत ने आज सुबह किया एक और ट्वीट, कह दी ये बात

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा- 'हम जरूर कामयाब होंगे' (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में राज्यपाल ने एनसीपी को अब सरकार बनाने का न्योता दिया हैइससे पहले शिवसेना को दी हुई समयसीमा सोमवार शाम खत्म हो गई थी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर इशारों-इशारों में भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी कामयाब होगी। महाराष्ट्र में हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार शाम शिवसेना को दावा पेश करने के लिए मिले समय के खत्म होने के बाद एनसीपी से सरकार बनाने के लिए पूछ लिया है। शिवसेना की मांग थी और उसे और कम से कम तीन दिन मिलने चाहिए। 

शिवसेना ये भी आरोप लगा चुकी है कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश में जुटी है। इस बीच एनसीपी और कांग्रेस के बीच बैठकों का दौर लगातार जारी है। बहरहाल, इन सभी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। हम होंगे कामयाब..जरूर होंगे...।' राउत के इस ट्वीट को महाराष्ट्र में सियासी परिस्थितियों से जोड़ कर देखा जा रहा है।

महाराष्ट्र में एनसीपी को न्योता

इससे पहले शिवसेना ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में बीजेपी के बिना उसकी सरकार का समर्थन करने के लिए एनसीपी और कांग्रेस ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन वह राज्यपाल द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी। राज्यपाल ने तीन दिन की और मोहलत देने के शिवसेना के अनुरोध को ठुकरा दिया। शिवसेना को मिला सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक का समय समाप्त होते ही राज्यपाल कोश्यारी ने सोमवार रात को ही एनसीपी को न्योता दिया और पूछा कि क्या वह ‘सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता’ प्रदर्शित करना चाहती है। 

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि एनसीपी अपने सहयोगी दल कांग्रेस के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेगी। पाटिल ने कहा, ‘प्रक्रिया के अनुसार राज्यपाल ने महाराष्ट्र में तीसरा सबसे बड़ा दल होने के नाते हमें एक पत्र दिया है और हमने उन्हें सुझाव दिया है कि हमें अपने सहयोगी दल से बात करनी होगी। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द से जल्द उनके पास लौटेंगे।’ 

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 105 सदस्यों के बाद 56 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास सरकार बनाने का दावा करने के लिए सोमवार शाम साढ़े सात बजे तक का समय था। इससे पहले दिन में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राकांपा प्रमुख शरद पवार से भेंट की और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। एनसीपी के 54 विधायक हैं और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Maharashtra after rift with BJP Sanjay Raut tweet says we will get success for sure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे