महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में पुलिसकर्मियों पर टूटा कोरोना का कहर, 87 हुए संक्रमित, अब तक कुल 1758 हो चुके संक्रमित

By गुणातीत ओझा | Published: May 24, 2020 12:25 PM2020-05-24T12:25:24+5:302020-05-24T12:48:29+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना महारामी से तबाही का मंजर दिन प्रतिदिन और भयावह होता जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र पुलिस हमेशा डर के साये में जीने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 87 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Maharashtra: 87 police personnel of the state found COVID-19 positive in last 24 hours | महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में पुलिसकर्मियों पर टूटा कोरोना का कहर, 87 हुए संक्रमित, अब तक कुल 1758 हो चुके संक्रमित

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 87 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित।

Highlightsस्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 87 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कार्यरत कोरोना की चपेट में आए पुलिसकर्मियों की संख्या 1758 हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना महामारी के चलते 18 पुलिसकर्मिय में अपनी जान गंवा चुके हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना महारामी से तबाही का मंजर दिन प्रतिदिन और भयावह होता जा रहा है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। इस संकट की घड़ी में महाराष्ट्र पुलिस हमेशा डर के साये में जीने को मजबूर है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 87 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कार्यरत कोरोना की चपेट में आए पुलिसकर्मियों की संख्या 1758 हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना महामारी के चलते 18 पुलिसकर्मिय में अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं कोरोना से लड़कर ठीक हो चुके पुलिसकर्मियों की संख्या 673 है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नये मामले सामने आये, जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। शनिवार को दर्ज की गई 60 मौतों में, 40 लोग मुंबई से, पुणे से 14, सोलापुर में दो, जबकि वसई-विरार, सतारा, ठाणे और नांदेड़ से एक-एक मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 47,190 हो गये हैं और इस महामारी से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,577 पहुंच गया है। इनमें से 42 मरीजों की मौत पिछले दो हफ्तों में हुई है (लेकिन उनकी कोविड-19 जांच के नतीजे बाद में आये)। विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 13,404 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 3,48,026 नमूनों की जांच हुई है। सर्वाधिक प्रभावित मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई और उपनगरीय इलाकों) में संक्रमण के कुल 36,173 मामले सामने आये हैं, जबकि 1,069 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की संख्या दोगुनी होने की अवधि 14 दिन हुई: मुख्यमंत्री

मुंबई में कोविड -19 मरीजों की संख्या 14 दिनों की अवधि में दोगुनी हो रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी द्वारा संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ बातचीत करने के बाद शनिवार को यह जानकारी दी। डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकरे ने महामारी को रोकने के लिए पिछले दो महीनों से किए जा रहे प्रयासों के लिए डॉक्टरों की प्रशंसा की और सफलता का विश्वास दिलाया। ठाकरे के हवाले से बयान में कहा गया, ‘भले ही मुंबई में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन मरीजों की संख्या अब 14 दिनों के भीतर दोगुनी हो रही है।’ मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में क्षेत्रीय अस्पताल स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम केंद्र द्वारा निर्धारित निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। ठाकरे ने कहा कि बीएमसी ने महानगर में कई स्थानों पर गहन चिकित्सा इकाइयों और पृथक बिस्तरों की व्यवस्था की थी। उन्होंने नागरिक अधिकारियों को डेंगू और अन्य संक्रामक बीमारियों के मामलों से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा क्योंकि मानसून पास आ रहा है। ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं आपको देखकर बहुत उत्साहित हूं ... जब यह महामारी खत्म हो जाएगी तो आप उस जीत के असली वास्तुकार होंगे।’’

 

Web Title: Maharashtra: 87 police personnel of the state found COVID-19 positive in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे