ठाणे (महाराष्ट्र), 21 फरवरी ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,176 हो गई है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.40 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,49,910 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.05 प्रतिशत हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में इस समय कुल 4,031 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।
जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कुल 45,667 लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण के कारण 1,202 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Maharashtra: 508 new cases of corona virus were reported in Thane, eight more patients died
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे