महाराष्ट्र : नांदेड के 97 गांवों में श्मशान बनाने के लिए पांच करोड़ आवंटित

By भाषा | Published: July 22, 2021 10:49 PM2021-07-22T22:49:32+5:302021-07-22T22:49:32+5:30

Maharashtra: 5 crore allocated for construction of crematoriums in 97 villages of Nanded | महाराष्ट्र : नांदेड के 97 गांवों में श्मशान बनाने के लिए पांच करोड़ आवंटित

महाराष्ट्र : नांदेड के 97 गांवों में श्मशान बनाने के लिए पांच करोड़ आवंटित

औरंगाबाद, 22 जुलाई महाराष्ट्र स्थित नांदेड़ की जिला योजना समिति ने 97 गांवों में श्मशान स्थल बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का फैसला किया है। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इन गांवों में पहले से श्मशान भूमि नहीं थी।

नांदेड जिला प्रशासन ने दावा किया कि यहां के 306 गांवों में श्मशान भूमि नहीं है और इस समस्या और मुद्दों का समाधान करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चव्हाण ने डिजिटल माध्यम से जिला योजना समिति की बैठक की।

अधिकारी ने बताया कि 306 गांवों में से 90 में श्मशान के लिए हाल में भूमि उपलब्ध कराई गई थी लेकिन 97 गांवों में श्मशान के लिए कोई भूमि नहीं थी। इसलिए समिति ने यह सुविधा स्थापित कराने के लिए पांच करोड़ रुपये अवांटित करने का फैसला किया।

अधिकारी ने बताया कि जिला प्राधिकारियों को नांदेड़ के ग्रामीण इलाकों की सड़कों को तीन श्रेणी में बांटने का निर्देश दिया गया है ताकि उनके सुदृढ़ीकरण की योजना बनाई जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 5 crore allocated for construction of crematoriums in 97 villages of Nanded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे