महाराष्ट्र: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत

By अनुराग आनंद | Published: September 21, 2020 07:26 AM2020-09-21T07:26:22+5:302020-09-21T08:44:49+5:30

मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में 3 मंजिला इमारत गिरी, जिसमें करीब 3 दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Maharashtra: 3-storey building collapsed in Bhiwandi, 8 dead so far | महाराष्ट्र: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत

भिवंडी में मलबे से लोगों को निकालते व राहत कार्य करते एनडीआरएफ की टीम (एएनआई फोटो)

Highlightsजीलानी नामक इमारत के मलबे में करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और राहत कार्य चलाया जा रहा है।

मुंबई: महाराष्ट्र के भिवंडी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक 3 मंजिला इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, अभी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने मीडिया से बताया कि जीलानी नामक इमारत के मलबे में करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटा है। एनडीआरएफ भी पहुंच चुकी है। 

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है। स्थानीय लोगों की मदद से अब तक 20 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।अभी भी 20-25 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका लगाई जा रही है।

बता दें कि भिवंडी में सोमवार सुबह अचानक गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत बचाव में लगी टीम ने एक बच्चे के सही सलामत मलबे से निकाल लिया है। हालांकि, बच्चे को घायल व डरे होने की वजह से प्राथमिक उपचार दिया गया है। 

अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया। फिलहाल स्थानीय नागरिक और मनपा की टीम राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।

 

Web Title: Maharashtra: 3-storey building collapsed in Bhiwandi, 8 dead so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे