महाराष्ट्र में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़ कर 2916 हुए

By स्वाति सिंह | Published: April 15, 2020 08:45 PM2020-04-15T20:45:11+5:302020-04-15T21:52:44+5:30

Maharashtra: 232 new COVID19 positive cases reported today, total no positive cases 2916. | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 295 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़ कर 2916 हुए

महाराष्ट्र में बुधवार को 117 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2801 हो गई।

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 232 नए मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद अब तक 295 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को 232 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,916 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या अब तक 187 हो गयी है। उन्होंने बताया कि समूचे राज्य में विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बाद अब तक 295 लोगों को छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक सामने आये कुल 2801 मामलों में से 2330 मामलों के विश्लेषण से पता चलता है कि 70 प्रतिशत या 1646 मरीजों की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है जबकि 684 अन्य की आयु 50 से 60 के बीच है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी। आंकड़े के विश्लेषण से यह पता चलता है कि 50 से अधिक आयु समूह के लोगों को इस बीमारी से सबसे अधिक खतरा है। आंकड़े के अनुसार (मंगलवार तक हुई कुल 178 मौतों में से) इस आयु वर्ग के मरने वाले व्यक्तियों की संख्या करीब 77 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में बुधवार को 117 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2801 हो गई। मंगलवार तक मरने वालों की संख्या 178 थी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘विश्लेषण की गई 171 मौतों में से 132 कोविड-19 मृतकों में से 104 की आयु 51 वर्ष और 70 वर्ष के बीच है जबकि 39 अन्य पीड़ितों की आयु 50 वर्ष से कम है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘21-30 वर्ष आयु समूह के कुल 478 मरीज कोरोना वायरस से (महाराष्ट्र में) संक्रमित पाये गए हैं जबकि 446 अन्य 31 से 40 वर्ष के आयु वर्ग समूह में हैं। उन रोगियों की संख्या 432 है जिनकी आयु 41 वर्ष से 50 साल तक है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1646 लोगों के 50 साल से कम उम्र के होने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि वे सक्रिय कामकाजी समूह से आते हैं।

Web Title: Maharashtra: 232 new COVID19 positive cases reported today, total no positive cases 2916.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे