21 लाख रुपये के करंसी नोटों से बनी गणपति की प्रतिमा की रखवाली पुलिस कर रही दिन-रात, दिव्यांग कलाकार ने बनाए 12 फुट ऊंचे बप्पा

By भाषा | Published: September 12, 2019 01:57 PM2019-09-12T13:57:43+5:302019-09-12T14:21:09+5:30

महाराष्ट्र के अकोला में 21 लाख रुपये के भारतीय करेंसी के नोटों से एक दिव्यांग कलाकार ने गणपति बप्पा की ईको-फ्रेंडली 12 फुट ऊंची प्रतिमा बनाई है।

Maharashtra: 12-foot tall Ganpati statue made of currency notes of RS 21 lakhs by Divyang artist | 21 लाख रुपये के करंसी नोटों से बनी गणपति की प्रतिमा की रखवाली पुलिस कर रही दिन-रात, दिव्यांग कलाकार ने बनाए 12 फुट ऊंचे बप्पा

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Courtesy: Youtube/Sabkuch Stuffs - HarikrishnaArjun)

Highlightsमहाराष्ट्र के अकोला में दिव्यांग कलकार ने गणपति की 12 फुट ऊंची ईको फ्रेंडली मूर्ति 21 लाख रुपये के नोटों से बनाई है।कलाकार ने यह मूर्ति बनाने के लिए एक रुपये, 10 रुपये, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल किया है।

महाराष्ट्र के अकोला शहर में 21 लाख रुपये के करंसी नोटों से बनी गणपति की 12 फुट ऊंची प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

दिव्यांग कलाकार टिल्लू तावड़ी ने एक रुपये, 10 रुपये, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों से यह प्रतिमा बनाई है।

प्रतिमा वीर भगत सिंह गणेश उत्सव मंडल में रखी गई है। तावड़ी ने पीटीआई भाषा को बताया कि उन्होंने यह प्रतिमा तीन दिन में बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिमा पूरी तरह से प्रकृति के अनुरूप है। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी भी करंसी नोट को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।’’

उन्होंने बताया कि 21 लाख रुपये के नोटों से बनाई गई प्रतिमा की रखवाली पुलिस दिन-रात कर रही है।

बृहस्पतिवार को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है लेकिन नोटों से बनी प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जाएगा।

Web Title: Maharashtra: 12-foot tall Ganpati statue made of currency notes of RS 21 lakhs by Divyang artist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे