महाराष्ट्र: चीनी कारखाने के 12 कर्मचारियों को दम घुटने की शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: May 23, 2020 04:47 PM2020-05-23T16:47:12+5:302020-05-23T16:47:12+5:30

पांच से छह कर्मी कारखाने में वैक्यूम पैन के भीतर सफाई का काम कर रहे थे कि इसी दौरान एक गैस हवा में फैल गई और उन्हें घुटन होने लगी।

Maharashtra: 12 employees of sugar factory admitted to hospital after complaining of suffocation | महाराष्ट्र: चीनी कारखाने के 12 कर्मचारियों को दम घुटने की शिकायत के बाद कराया गया अस्पताल में भर्ती

दम घुटने की शिकायत के बाद 12 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपुणे जिले में चीनी कारखाने में काम करने वाले 12 श्रमिकों को शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। ‘वैक्यूम पैन’ की सफाई करते वक्त दम घुटने की शिकायत करने पर सभी को अस्पताल ले जाया गया।

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में चीनी कारखाने में काम करने वाले 12 श्रमिकों को शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि ‘वैक्यूम पैन’ की सफाई करते वक्त दम घुटने की शिकायत करने पर सभी को अस्पताल ले जाया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब पैन की सफाई करते वक्त किसी प्रकार की गैस हवा में फैल गई।

बारामती में स्थित मालेगांव चीनी कारखाने के प्रबंध निदेशक विजय वाबले ने कहा, “पांच से छह कर्मी कारखाने में वैक्यूम पैन के भीतर सफाई का काम कर रहे थे कि इसी दौरान एक गैस हवा में फैल गई और उन्हें घुटन होने लगी।”

वैक्यूम पैन ऐसे टैंक को कहा जाता है जिसमें वैक्यूम पंप लगा होता है जिससे कम तापमान पर उबाल लाकर किसी चीज (जैसे चीनी सिरप) में तेजी से भाप निकालकर उसे गाढ़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कर्मियों ने मदद के लिए अपने सहयोगियों को बुलाया। कुछ कर्मी जो पैन के भीतर घुसे थे उन्हें भी घुटन होने लगी।

एमडी ने बताया कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “सभी कर्मियों को एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। उनमें से 10 की स्थिति स्थिर है जबकि दो अब भी आईसीयू में हैं।”

Web Title: Maharashtra: 12 employees of sugar factory admitted to hospital after complaining of suffocation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे